संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी \ देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज बुधवार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा और कड़ी हो गई है। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी फ्लीट में बदलाव किया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/InCollage_20230418_221615456-1.jpg)
आपको बता दें कि बुलेट प्रूफ कार फॉर्च्यूनर मुख्यमंत्री की फ्लीट में ही रहती थी, परंतु बुलेट प्रूफ कार के शीशे मूव ना होने के कारण इसमें सवार व्यक्ति किसी बाहरी व्यक्ति से बात नहीं कर सकता जबकि सीएम धामी विन्रम व मिलनसार स्वभाव के होने के कारण बुलेट प्रूफ वाहन को इग्नोर करते थे, परंतु अब इस रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेते हुए बुलेट प्रूफ वाहन में आज से सफर शुरू कर दिया है।
आपको बता दें ये फॉर्च्यूनर कार त्रिवेंद्र सरकार के दौरान आई थी, जिसका उपयोग त्रिवेंद्र सिंह रावत कभी करते थे कभी नहीं करते थे। वहीं तीरथ सिंह रावत जब मुख्यमंत्री बनकर आए तो उन्होंने इस कार से चलना बंद कर दिया और इनोवा से चलते थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230419-WA0002.jpg)
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी भी इनोवा से ही चलते रहे, लेकिन अब इंटेलिजेंस की इनपुट के चलते मुख्यमंत्री को बुलेट प्रूफ कार में बैठना पड़ रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595