वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण/रोकथाम हेतु बैठक

वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण/रोकथाम हेतु बैठक
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | वनाग्निकाल के दृष्टिगत वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण/रोकथाम हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ़, रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय भवन में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े द्वारा बताया गया कि 15 फरवरी 2023 से वर्तमान तक घटित वनाग्नि की घटनाएं बीते वर्षों में घटित वनाग्नि घटनाओं से काफी कम है। डीएफओ द्वारा बताया गया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध नहीं है, जिसके समाधान के लिए जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय वन पंचायतों के साथ-साथ क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ भी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण हटाओ एव फेस मास्क लगाओ युद्वस्तर पर नगर निगम ने चलाया अभियान


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वनाग्नि काल के दौरान वनाग्नि की घटनाओं से निपटने में सहयोग करने वाली वन पंचायतों व व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा और सहयोग न करने वाली वन पंचायतों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके साथ ही वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीडीहाट, बेरीनाग व गंगोलीहाट क्षेत्रांतर्गत वनाग्नि की अधिक समस्याएं सामने आती हैं जिन पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा साथ ही वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रभागीय वन अधिकारी को जनपद अंतर्गत वनाग्नि की घटनाओं की सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही आग बुझाने गई वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर किए गए कार्यों से भी अवगत कराने के लिए कहा।
उक्त बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन दगाड़े, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर, फायर सेफ्टी ऑफिसर उपाध्याय व ऑनलाइन माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।