- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक लंबे समय से नए डीजीपी की तैनाती पर तमाम क्यास लगाए जा रहे थे चर्चााओ में सबसे वरिष्ठ आईपीएस दीपक सेठ एवं दूसरे नंबर पर पीवीसी प्रसाद और अभिनव के नाम थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/20231129_181014.webp)
उत्तराखंड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं जिसके बाद 1 दिसंबर से आईपीएस अभिनव कुमार डीजीपी का पदभार संभालेंगे गौरव तलब है कि अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पूर्व अपना प्रमुख विशेष सचिव भी नियुक्त किया गया था साथ ही सूचना एवं युवा कल्याण जैसे अहम विभागों में मुखिया बनाया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
चर्चायो को विराम लगा. राज्य के नये डीजीपी अभिनव कुमार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोहर लगा दी.1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है.
आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड के नए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हो। आपको बता दें कि कल वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं। खबर है कि सरकार ने UPSC को DPC के लिए फ़ाइल नहीं भेजी है। आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। वो 1996 आईपीएस कैडर बैच के अफसर हैं।
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद अभिनव कुमार कल पदभार ग्रहण करेंगे. अभिनव कुमार की छवि एक तेज चर्रार ऑफिसर की रही है. अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं. कुछ महीनों पहले वे आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया.
जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी।
वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे। यहां उन्होंने विभिन्न जिलों की कप्तानी भी संभाली। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने।
साल 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर आईपीएस को चुना। उन्होंने देहरादून में कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाई। उत्तराखंड के इस पुलिस अफसर को उनकी ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595