जनता के लिये सुगम यातायात व्यवस्था अभियान में पुलिस ने झोंकी ताकत

जनता के लिये सुगम यातायात व्यवस्था अभियान में पुलिस ने झोंकी ताकत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | निलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र  नैनीताल एंव श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निर्गत निर्देश क्रम में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु आज दिनांक 12-10-2021 को श्री प्रमोद क्षेत्राधिकारी यातयात के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी, यातायात पुलिस हल्द्वानी, सी0पी0यू0 हल्द्वानी के द्वारा अभियान के पहले चरण में जहां रोडवेज से वर्क्स शॉप लाईन तिकोनिया तक  रोडवेज तथा केमू बसों का संचालन सुगम किया गया व सिटी बस के लिए व्यवस्था बनायी गयी वहीं दूसरे चरण में पुलिस ने ओके होटल से सिंधी चौराहे और सिंधी चौराहे से रामपुर रोड टैम्पो स्टैंड तक के बाटल नैक सड़क पर दुकानदारों के अतिक्रमण फड़ , ठेले के आवागमन हेतु इस स्थान को प्रतिबंधित करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
सुगम यातायात व्यवस्था अभियान को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद कुमार साह के द्वारा यातायात पुलिस ,सी.पी.यू,तथा तथा कोतवाली हल्द्वानी के समस्त चौकी प्रभारियों व पी.ए.सी को साथ अवरोध के विरूद्व इस बाटल नैक में सुगम यातायात हेतु संयुक्त अभियान चलाकर ,अवरोध सामाग्री को कब्जे में लिया गया तथा 08 दुकानदारों का भी पुलिस अधिनियम में चालान किया गया। इस बाटल नैक पर सुगम यातायात अभियान लगातार जारी रहेगा।
सुगम यातायात हेतु की जा रही पुलिस की कार्यवाही से यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार भी परिलक्षित हुआ है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर सख्त क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के दिय निर्देश

देखे विडिओ