कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे इंटरनेशनल स्टेडियम कंपनी को एक महीने की डेडलाइन दी

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गौलापार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम व कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम को जल्द ट्रांसफर करने के लिए कार्यदायी संस्था(नागर्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी) को एक माह का अल्टीमेटम दिया।

उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम की घास को स्प्रिंकलर से ठीक करने, आवश्यकतानुसार मरम्मत करने के निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्था द्वारा कुमाऊं कमिश्नर को बताया गया कि स्टेडियम में निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, जिम्नेजियम , प्रैक्टिस कोर्ट में फ्लोरिंग का कार्य पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जाना है जिसमें की अग्रिम कार्यवाही खेल विभाग द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी न मिलने से CM सुरक्षा में तैनात कमांडो ने बैरिक में खुद को गोली मारी

खेल विभाग को स्टेडियम के संचालन के लिए विद्युत संयोजन लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ आयुक्त ने कहा कि क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम के संचालन, यूजर चार्ज, अनुरक्षण के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार किया जाएगा। उन्हों हॉकी कोर्ट के डाईमेंशन (100’60) का स्वयं से माप करते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों का हॉकी की तरफ काफी रुझान बढ़ा है। युवा प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देना जरूरी है जिससे भविष्य में अपना करियर उसी दिशा में ले जा सके।
हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा लगभग 38 एकड़ में 173 करोड़ की लागत से निर्मित क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन व अधिकारी अपना कार्य नियमानुसार पूरी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा से करेंगे कांग्रेस पूर्ण सहयोग करेगी अन्यथा पूर्ण विरोध -सुमित

स्टेडियम में स्विमिंग पुल, टेबल टेनिस, हॉकी, कृत्रिम रॉक क्लाइम्बिंग, जूडो, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो व 04 बैडमिंटन कोर्ट, 02 बास्केटबॉल, 02 वॉलीबॉल कोर्ट की व्यवस्था है। कार्यदायी संस्था द्वारा स्टेडियम को ट्रांसफर करने के पश्चात भी अनुबन्ध के अनुसार 1 वर्ष तक रखरखाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जेसीओ धर्मेंद्र का शव देखकर उनकी मां और पत्नी बेहोश पार्थिव शरीर पर घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर खेल के सहायक निदेश सुरेश पांडेय, जिला खेल अधिकारी राशिकी सिद्दीकी, नायब तहसीलदार बी एस कुटियाल, डीपीएम रमा राव, उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, अवर अभियंता विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...