निर्णायक मंडल के मदभेद आपसी सहमति न बनने पर वैश्य महासभा के चुनाव हुए स्थगित

निर्णायक मंडल के मदभेद आपसी सहमति न बनने पर वैश्य महासभा के चुनाव हुए स्थगित
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आज अग्रसेन भवन रामपुर रोड हल्द्वानी में वैश्य महासभा हल्द्वानी के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पद अधिकारी की मौजूदगी में वैश्य महासभा पदाधिकारियों के समक्ष आय व्यय ब्यौरा पेश किया गया

यह भी पढ़ें 👉  महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

बैठक के पश्चात 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए वैश्य महासभा हल्द्वानी के चुनाव प्रक्रिया संम्पन्न करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई , जिसके चलते कई प्रत्याशियो के द्वारा दावेदारी संरक्षण कमेटी के समक्ष रखी गई जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामबाबू जायसवाल, राजीव अग्रवाल के द्वारा अपनी दावेदारी की गई

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूत करेंगे महानगर कमेटी उपाध्यक्ष विनोद कुमार (पिन्नू)

इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके पश्चात अराजकता का माहौल उतपन्न हो गया , इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली फोन पर सूचना दी गई जिसके पश्चात आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची , जिसके बाद मामला हुआ शांत , वही बताया गया कि आज चुनाव प्रक्रिया अगले ादेशो तक निरस्त क्र दी गई है

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी ,,,,,,, 31 बंटालियन पीएसी अपर उपनिरीक्षक सरस्वती ह्यांकी जोशाल 28 मार्च...