चुनावी समर में राजनीति सियासत गरमाई जो कल मेयर को उखाड़ फेंकने का ब्यान दे रहे थे आज उन्ही की शरण में ? देखे VIDEO व्यापारी नेता की ज़ुबानी

चुनावी समर में राजनीति सियासत गरमाई जो कल मेयर को उखाड़ फेंकने का ब्यान दे रहे थे आज उन्ही की शरण में ? देखे VIDEO व्यापारी नेता की ज़ुबानी
ख़बर शेयर करें -

प्रथम चरण में सांकेतिक जलूस निकाल कर आंदोलन का आगाज किया गया।
कल शुक्रवार से सभी दुकानों में काले झंडे लहराकर विरोध किया जायेगा,
एक बजे से हिंदू धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर अगली लड़ाई का खुलासा किया जायेगा,
आज से आंदोलन का आगाज हो गया है,
अब लड़ाई को मुकाम तक पहुँचने तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
जिला प्रशासन से वार्ता हेतु धीरेंद्र रावत और हरिमोहन अरोड़ा को नियुक्त किया गया

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | शहर की सड़कों को चौड़ी करने के लिए इन दिनों शासन प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर आज नगर निगम के निवर्तमान मेयर डाॅ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला से मिलकर व्यापारियों को राहत दिलवाने के लिए सुबह उनके निवास पर मुलाकात की गई, इसके तहत कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इससे व्यापारियों में खलबली मची हुई है। उन्होंने मेयर से गुहार लगाने के साथ ही व्यापार मंडलों की संघर्ष समिति बनाकर अब आर-पार का ऐलान कर दिया
यह भी पढ़ें 👉  वोटर की खरीद फरोख्त लोक लुभावना ऑफर * वोट दो एक एक साल का रिचार्ज पाओ *

इसके बाद दो बजे हिंदू धर्मशाला में बैठक कर रणनीति बनाई गई है, जिसमें

हम इन्हें ईट का जवाब पत्थर से देंगे हम बता देंगे मेयर ना कुर्सी रहेगी ना आप रहेंगे हम इनको उखाड़ कर ही रहेंगे -व्यापारी नेता

प्रथम चरण में सांकेतिक जलूस निकाल कर आंदोलन का आगाज किया गया। कल शुक्रवार से सभी दुकानों में काले झंडे लहराकर विरोध किया जायेगा, एक बजे से हिंदू धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर अगली लड़ाई का खुलासा किया जायेगा, आज से आंदोलन का आगाज हो गया है, अब लड़ाई को मुकाम तक पहुँचने तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उर्वशी अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग के छेत्र में 600 अंको में 559 अंक प्राप्त कर- 92.67 % बनी प्रदेश आई टी आई टॉपर

जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने का जो फरमान सुनाया गया है उसके खिलाफ शहर के सभी व्यापारी संगठन और पीड़ित व्यापारियों द्वारा एक संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति की गठन किया गया है।

हिन्दू धर्मशाला में हुई बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। बैठक में वृहद आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हैवान पड़ोसी की घिनौनी करतूत 13 साल की मासूम नाबालिक मासूम को बनाया माँ परिजनों के उड़े होश

संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति में व्यापारी प्रतिनिधि विपिन गुप्ता, हर्ष वर्द्धन पांडे,योगेश शर्मा,मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, दलजीत सिंह दल्ली, मुकेश डिंगड़ा, गोविंद बगडवाल, राजीव जायसवाल,सतवंत सिंह अरोड़ा, विकास डिंगड़ा,मोहम्मद अनीस, राजू जोशी, विनय वर्मा,अशोक कुमार, बलबीर सिंह,संजय कश्यप, बलविंदर सिंह,इंदरजीत सिंह, डॉ बसन्त बाबा,गौरव गुप्ता ,सागर अग्रवाल,पंकज कंसल सहित व्यापारियों की समिति बनी है, जो इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार है। संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रशासन से वार्ता हेतु धीरेंद्र रावत और हरिमोहन अरोड़ा को नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी व्यापारी संगठन के जिलाध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष उनके साथ रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 71 प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य अन्य की जमानत भी जब्त -आदित्य कोठारी>VIDEO –

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 71 प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य अन्य की जमानत भी जब्त -आदित्य कोठारी>VIDEO –

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने...