अंकिता भंडारी के बाद एक बार पुनः मूक बधिर नाबालिक का शोषण करने वाला वीआईपी ?

अंकिता भंडारी के बाद एक बार पुनः मूक बधिर नाबालिक का शोषण करने वाला वीआईपी ?
ख़बर शेयर करें -

बाल संप्रेषण गृह की मूक बधिर नाबालिक के साथ हैवानियत करने वाला वीआईपी ?
बाल संप्रेषण गृह की मूक बधिर नाबालिक को कैमरे के सामने लाने से खुल जायेंगे कई राज पीड़िता को कैमरे के सामने से रोकने वाले ?
नगर मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा के लिए पृथक से बाल आश्रय गृह स्थानानंरित किया ?
वीआईपी की कार ओर दुष्कर्म पीड़िता ने किया इशारा
विगत पिछले माह; नेब गौलापार में भी मूक बधिर नाबालिक के साथ हैवानियत शारीरिक शोषण करने वाला एक राजनैतिक पार्टी का कार्यकर्ता था
अंकिता भंडारी के बाद एक बार पुनः मूक बधिर नाबालिक का शोषण करने वाला वीआईपी ?
सरकारी अस्पताल के से उसे कितनी दूर में जाया जाता है होगा वह भी अब जांच में पता चल जाएगा

संप्रेषण गृह की फोर्थ क्लास कर्मचारी और होमगार्ड की जवान

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल। हल्द्वानी विश्वनीय सुत्रों के हवाले से बाल संप्रेषण गृह की मूक बधिर नाबालिक के साथ हैवानियत \ शारीरिक शोषण का मामला हुआ उजागर जानकारी के मुताबिक नाबालिक मूक बघिर पीड़िता की ओर से तहरीर में बताया गया है कि बाल संप्रेषण गृह से उसे अस्पताल ले जाया जाता था
  • इसके बाद दोनों कर्मचारी उसे एक कमरे में ले जाते थे जहां पर एक लाल बत्ती वाली गाड़ी खड़ी रहती थी। नाबालिक किशोरी के बयान से हल्द्वानी के राजनीतिक तापमान में एक बार फिर जबरदस्ती माल आ गया है अब अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो इस मामले में कई बड़े सफेद पुरुषों के शामिल होने का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें 👉  बाल दिवस मनाने किच्छा से नानकमत्ता आई स्कूली बस की ट्रक से भिड़ंत दो छात्रों की मौत

आखिर कौन वह सफेद पोश जिसकी वहां पर गाड़ी खड़ी रहती थी कोई सामान्य व्यक्ति इतनी हिम्मत नहीं कर सकता है कि वह इतनी बड़ी मिली भगत से इतना बड़ा दुराचार कर रहा हो और उसके साथ सरकारी संप्रेषण गृह की फोर्थ क्लास कर्मचारी और होमगार्ड की जवान भी सेवा में लगी हो रही हो।

यह भी पढ़ें 👉  हैड़ाखान रोड में चलती कार में लगी आग >> देखे VIDEO

हालांकि पीड़िता तो उसे पहचानती नहीं होगी लेकिन अगर वह कुछ साक्ष्य भी बता दे तो यह मामला उन सफेद पोश तक पहुंच सकता है जो इस मामले में सम्मिलित हो सकते हैं लेकिन क्या ऐसा संभव हो पाएगा यह प्रश्न अब हल्द्वानी की जनता के सामने खड़ा है ।

जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने नारी निकेतन में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लालकुआं को रोजाना उक्त बालिका की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बाल आश्रय गृह का प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को किसी मनोचिकित्सक या विशेषज्ञ को बुलाकर बालिका का मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में रोज काउंसलिंग कराने के आदेश दिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को नामित किया जाएगा जो बालिका की सुरक्षा की व्यवस्था का जिम्मा उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उर्वशी अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग के छेत्र में 600 अंको में 559 अंक प्राप्त कर- 92.67 % बनी प्रदेश आई टी आई टॉपर

आज नारी निकेतन में निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यहां निवासरत महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जो गर्भवती किशोरी है उनका विशेषज्ञ डॉक्टर से परीक्षण कराया जाए

और जो महिलाएं मूक बधिर है उनके लिए विषय विशेषज्ञ को बुलाया जाए जो उनकी संकेत/ भाषा को समझ सके और उनको बुलाकर उनके घर के पते की खोजबीन की जाए।

ऐसी मूक बधिर महिलाओं जिनके घर का पता नहीं मिल पा रहा है, ई डिस्टिक ऑफिसर के माध्यम से उनके फिंगरप्रिंट से उनके पुराने बने हुए आधार कार्ड से उनके घर के एड्रेस को ट्रेस कराया जाए।

इसके साथ ही वहां रह रही महिलाओं के लिए कुछ अतिरिक्त गतिविधियां भी कराने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर अकेलेपन के कारण विपरीत प्रभाव न पड़े।

मौके पर जिला जज, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 71 प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य अन्य की जमानत भी जब्त -आदित्य कोठारी>VIDEO –

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 71 प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य अन्य की जमानत भी जब्त -आदित्य कोठारी>VIDEO –

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने...