- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से मिल रही है जानकारी के मुताबिक कॉलेज निदेशक ने विधायक बिष्ट पर कॉलेज परिसर में घुसकर हंगामा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया, मेर का आरोप है कि रात करीब दस बजे विधायक बिष्ट समर्थकों के साथ इंजीनियर कॉलेज परिसर स्थित उनके आवास पहुंच गए। आरोप है कि कॉल रिसीव नहीं करने की बात कहते हुए विधायक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी
जिस पर पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, रविवार को विधायक मदन बिष्ट समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे। बिष्ट ने निदेशक पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार रात स्थानीय कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशक डॉ. केकेएस मेर के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद हंगामा हो गया।
निदेशक डॉ. मेर ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे नारायण सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। कॉल में उनकी बात विधायक मदन सिंह बिष्ट से कराई। विधायक ने उनसे कार्यालयी कार्यों और टेंडर के संबंध में पूछताछ की।
उन्होंने विधायक को यथासंभव जानकारी दे दी। इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आईं, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया।
उधर, सीओ टीआर वर्मा ने बताया कि तहरीर पर विधायक मदन बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक की तहरीर पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595