एस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने किया बड़ा खुलासा
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया की रंजिश के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी, और हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित एक अन्य ने मिलकर हत्या की थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश कुमार के अवैध संबंध थे इस बीच हत्या कर दंगे में मौत दिखाने की साजिश इनके द्वारा रची गई। बताया जा रहा है कि प्रकाश कुमार को गोल बार बुलाया गया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसे दंगे में मौत दिखाने के लिए यहां लाया गया । तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी फरार है।
जानकारी के मुताबिक प्रकाश की मौत दंगों में हुई वह पूरी निराधार निकली आंवला चौकी के पास मिले मृतक प्रकाश की मौत का हुआ खुलासा प्रकाश को पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर गोलापार में गोली मार दी उसके बाद उसे दंगों में मारे जाने की अफवाह की फैला दी । पुलिस कांस्टेबल उसका साल और एक अन्य पुलिस की गिरफ्त में है जबकि पत्नी फरारहै।



प्रकाश की मौत का आज एसएससी नैनीताल के द्वारा खुलासा कर दिया गया है इस मामले में एसएसपी नैनीताल के द्वारा बताया गया कि प्रकाश की मौत एक सोची समझी साजिश के तहत की गई फिलहाल बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में प्रकाश की मौत का कोई संबंध नहीं है।
जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि दंगों में प्रकाश कुमार की मौत नहीं हुई थी,
वहीं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के पांच और दंगाइयों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस 42 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसे दर्जनों अवैध असली और गोलियां व कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हल्द्वानी दंगों के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595