कोरोना वारियर्स का 18 वे दिन धरना पुनः सेवा नही मिलने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी

कोरोना वारियर्स का 18 वे दिन धरना पुनः सेवा नही मिलने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | आज दिनांक 18/04/22को बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में सुशिला तिवारी अस्पताल में कार्यरत करोना वारयर्स को 31/03/22 से निकाले जाने को लेकर सभी करोना वारियर्स पिछले 18 वे  दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे  जिसमें  मांग रखते हुए पुनः सेवा में लिया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी
माननीय युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और यजस्वि स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी जिनके द्वारा समायोजन पर विचार किया और हमारी मांगो को कैबिनेट में रखने की बात कही

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों की समस्याओं को लेकर महानिदेशक सूचना का कराया ध्यान आकृष्ट


जिस से हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी उनका आभार व्यक्त करते है ओर  उन पर विश्वास करते है कि जल्दी से जल्दी हमारी मागों को पूरा करने के साथ साथ समायोजित करेंगे लेकिन अभी तक कोई सुनवायी नही हुई है हमारा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द संज्ञान लेने का कष्ट करे
धरना स्थल पर कोरोन वारियर्स  मंजुल राणा ,हरीश राणा , भावना ,कविता शर्मा  संजय पांडे, अवतार भंडारी , हिमानी ,पंकज सिंह, नेहा मेर , संध्या ,दलीप, हंसा  पारूल  , राधा, आकाश रावत (अध्यक्ष),जीशान(उपाध्यक्ष) , अनीता ,लीला ,योगेश, राहुल ,गोविंद, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा,खुशी,मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, खिला,कैलाश,रघुबर दत्त, ममता बोरा, कविता माजिला, शिवम मौजूद रहे

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...