गोपाल सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल लोकसभा सीट पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत परिवार का पिछले 27 सालों तक दबदबा रहा है.
नैनीताल संसदीय सीट पर गोविंद बल्लभ पंत के पुत्र केसी पंत 1962 से लेकर 1971 तक लगातार 15 वर्षों तक इस सीट से सांसद रहे केसी पंत 26 वर्षों तक
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा, गृह, वित्त,शिक्षा, योजना, परमाणु ऊर्जा,बिजली,इस्पात इत्यादि मंत्री के रूप में बखूबी अपने दायित्व को निभाया है.
1962 के चुनाव में केसी पंत ने 64643 वोटो के अंतर से, जबकि 1967 के चुनाव में 33859 वोटो के अंतर से जबकि 1971 के हुए चुनाव में लगभग एक वोटो से जीत हासिल की थी.
ईला पंत नैनीताल संसदीय सीट से एकमात्र महिला सांसद रह चुकी है.आजादी के बाद कई वर्षों तक कुमाऊं की राजनीति में पंत परिवार का दबदबा रहा कई रिकार्ड भी अभी तक उन्हीं के नाम कायम हैं.
वर्ष 1998 में हुए चुनाव में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा ने पंत परिवार की बहू ईला पंत को चुनाव मैदान में उतारा था जहां ईला पंत भारी मतों से जीत हासिल कर संसद तक पहुंची थी. इस दौरान गोपाल सिंह रावत ने कहा कि अजय भट्ट 5 लाख से अधिक मतों से जीतने जा रहे हैं और इस बार केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है.
ख़बर शेयर करें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | देश में लोकसभा चुनावो का बिगुल बजने के पश्चात् देश की लगभग 7 दशकों पुरानी देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस आज अपना अस्तित्व खोते हुए नज़र् आ रही है – यदि बात की जाये डूबता ज़हाज़ ( कांग्रेस पार्टी ) से लगातार दशकों पुराने दिगज्ज नेता किनारा करते हुए भाजपा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे है – गोपाल सिंह रावत
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया है इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, भारत रत्न पंडित बल्लभ पंत जयंती के प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने कहा कि नैनीताल लोकसभा सीट हमेशा से ऐतिहासिक सीट रही है और इस सीट पर इस बार फिर से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट जीत हासिल कर दूसरी लोकसभा में पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रदेश संयोजक गोपाल रावत को भाजपा ज्वाइन कराया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595