कुमाऊ की लाइफ लाइन कही जाने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना सन 1939 में हुई थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
हल्द्वानी | वर्तमान समय में कुमाऊ की प्रवेश द्वार हल्द्वानी को कुमाऊ के अंतिम छोर पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली कुमाऊं मोटर ऑनर्स प्राइवेट लिमिटेड आज आर्थिक तंगी से निरंतर जूझ रहा है | वहीं वाहन स्वामियों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कोरोना काल के चलते कर्ज के बोझ तले डूब चुके कुछ वाहन स्वामियों का कहना है कि अपने वाहन बचाने के लिए घर के सामान तक को गिरवी रख दिया गया है | आज वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि बसों का संचालन करना एक बड़ी चुनौती बनकर रह गया है जिसका मुख्य कारण है बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतो ने वाहन स्वामियों की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी ओर वाहन स्वामियों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती डग्गामार वाहन है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/hqdefault.jpg)
एक और शासन-प्रशासन पुलिस प्रशासन डग्गामारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बड़ी-बड़ी बातें करता है वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन पुलिस प्रशासन डग्गामारी पर लगाम लगाने पर नाकाम साबित हुआ है | इसका खामियाजा कुमाऊं मोटर औनर्स प्राइवेट लिमिटेड के वाहन स्वामियों को झेलना पड़ रहा है , वहीं वाहन स्वामियों का कहना है कि यदि ऐसे ही हालात रहे वह दिन दूर नहीं जब उनको अपने वाहन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा यदि बात की जाए तो यदि वाहन स्वामी यह कदम उठाते हैं तो पहाड़ों के कई शहरो से कुमाऊ के मुख्य द्वार हल्द्वानी आने और जाने की सुविधा से लाखों कुमाऊं वासी वंचित हो जाएंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/800px-Buses_at_K.M.O.U._Bus_Station_Hadwani.jpg)
सबसे बडी दुर्भाग्य पूर्ण बात है राज्य को बने 21 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक वाहन स्वामियों का दर्द कोई भी सरकारी समझ ना सकी | हल्द्वानी शहर को दो दो परिवहन मंत्री मिलने के बाद जो भी आज तक किसी के द्वारा भी वाहन स्वामियों के हितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए ,जिसको लेकर वाहन स्वामियों में खासा रोष व्याप्त है | वहीं कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स प्राइवेट लिमिटेड के पद अधिकारियों का कहना है कि 59 विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई दौर की वार्ता की गई अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि विधायक सांसद के द्वारा आज तक कोई भी समाधान नहीं किया गया ,वही उनका कहना है कि यदि हम किराए में वृद्धि करते हैं इसकी भी अनुमति हम को नहीं दी जाती आज हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हम किसी भी हालत में बसों का संचालन करने में असमर्थ नजर आते हैं , लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी सरकारे हमारे लिए कोई भी आर्थिक पैकेज या समस्याओं के समाधान के लिए आगे नहीं आता है चुनावों के वक्त बड़े बड़े वादे बड़ी बड़ी घोषणा की जाती हैं लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बन पाती केवल मात्र घोषणाएं बनकर ही रह जाती हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595