संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0229.jpg)
हल्द्वानी | वर्ष 2002 से सुर्खियों में रहा रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण जो की केवल चुनावी मुद्दा ( जिन्न ) बनकर रह गया था , जब जब चुनाव आते थे रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का जिन्न बोतल से बाहर निकल आता था , फिर शुरू होती थी रेलवे भूमि के नाम पर वोट की राजनीती चुनाव खत्म होते ही जिन्न बोतल में चला जाता था अगले चुनावो के लिए | परन्तु इस बार जिन्न बोतल बाहर तो आया और बोतल में न जा सका , रेलवे की भूमि से अतिक्रमण को हटाने की कवायत शुरू होने के साथ-साथ 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय ( बीएचयू ) को पत्र भेजकर रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त फोर्स की मांग रखी है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0026-1.jpg)
जानकारी के मुताबिक 7000 पुलिसकर्मियों एवं 15 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में रेलवे की अतिक्रमण भूमि पर गरजेगा बुलडोजर | यदि बात की जाए तो उच्चन्यायालय हाईकोर्ट की याचिका पर सुनवाई से इनकार करने के बाद अतिक्रमणकारियों में अपने आशियाने बचाने के लिए हड़कंप मचा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0223.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0219-1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0054-1.jpg)
दूसरी ओर हल्द्वानी की गफूर बस्ती में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों ने 11 अप्रैल 2022 को उच्चन्यायालय हाईकोर्ट में पुनर्वास के लिए याचिका दायर की थी ,परंतु उच्चन्यायालय हाई कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया याचिकाकर्ताओं का कहना था कि भूमि उनके नाम हैं रेलवे ने उन्हें सुनवाई का मौका तक नहीं दिया | वहीं रेलवे के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया था कि अतिक्रमणकारियों को काफी वक्त दिया गया रेलवे प्राधिकरण ने लगभग 4365 वादों को अतिक्रमणकारियों खिलाफ सुनाया इधर जिलाअधिकारी नैनीताल ने एक्शन प्लान उच्चन्यायालय हाईकोर्ट को सौंप दिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20210409-WA0002-1.jpg)
वही रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पुलिस व रेलवे ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुमाऊं भर की पुलिस फ़ोर्स को सुरक्षा के दृष्टिगत बुलाया जाएगा ,साथ ही जल्द से जल्द पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस हल्द्वानी पहुंचेगी ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0139-2.jpg)
वही बात की जाए तो नगर निगम ने विशेष वाहन का संचालन शुरू किया है वाहन में कैमरा मुनादी के लिए माईक से सुसज्जित वाहन अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ चलेगी कैमरे से निरंतर कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0228.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0133.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595