” HS NEWS ‘ ATUL AGARWAL -HALDWANI | हरित मित्र अभियान के तहत वन महोत्सव के सुअवसर पर हल्द्वानी वन प्रभाग की डांडा रेज में लोवरनाला एवं गौनियारौ क्षेत्र अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार, चारापत्ती, औषधीय, इत्यादि प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया।




वृक्षारोपण के दौरान वन कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, विधार्थीयों, महिलाओं, पर्यावरण प्रेमीयों, इत्यादि की प्रभावी एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये हरित मित्र अभियान की विस्तार से जानकारी दी गयी।

वन कर्मियों द्वारा बताया गया कि हरित मित्र अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढाने के लिये रेंज स्तर पर घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। हरित मित्र अभियान में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये स्कूलो में जाकर निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। वृक्षारोपण के उपरान्त वन कर्मियों द्वारा उपस्थित ग्रामिणों को मिशन लाईफ के बारे में भी जागरूक किया गया

साथ ही प्रतिभागियो को पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनायें रखनें की शपथ दिलाने के साथ-साथ हरित मित्र अभियान में घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को सिंगल यूज पालीथीन प्रतिबंध तथा स्वच्छता बनायें रखनें के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे- श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, वन दरोगा, श्री यशवन्त सिंह बोरा, वन दरोगा, श्री प्रताप राम, वन दरोगा, श्री राजीव चन्द्र जोशी, वन दरोगा, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, वन दरोगा, श्री रोहित कुमार ग्वासीकोटी, वन आरक्षी श्री योगेश चन्द्र, वन आरक्षी एवं स्थानीय ग्रामीण आदि।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595