जीवी परिवार प्राइवेट रीटेलस लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं की सेवा में छै दशकों से अपनी सेवाएं देता आ रहा है
इंटरनैशनल कम्पनिया वोल्टास ,वर्ल्फुल ,हायर ,डाइकिन ,सोनी ,एल जी ,हिटाची ,सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की पिछले कई वर्षो के रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेढ़ करोड़ की बिक्री की गई
विशवनीयता को आगे भी जारी रखते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी स्कीम रखेगा जारी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देश में कोरोना काल के बाद से ही व्यापर मंडी के दौर से निरन्तर गुज़र रहा है | सूत्रों के मुताबिक बड़ी बड़ी इंटरनैशनल इलक्ट्रोनिक आइटमों का प्रोडक्शन न के बराबर किया जा रहा ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वही यदि बात की जाए ओर उत्पाद न होने पर कम्पनियो को अपने वर्करों को भी बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ी — दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार भी मंदी के दौर से जूझने के कारण बड़े बड़े स्टाकिस्टों इलेक्ट्रॉनिक शोरूम कारोबारियों को अपने वर्करों शोरूमो के अन्य खर्चे निकालना भी टेढ़ी खीर बन गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2022-10-21-at-00.42.58-1.jpeg.webp)
विमल सेठी प्रबंधक निदेशक जीवी परिवार प्राइवेट रीटेलस लिमिटेड के द्वारा अपने ग्राहकों को शुभ विवाह ऑफर तोहफा ( बड़े ऑफर्स -बड़ी बचत ) ऑन लाइन से भी सस्ता ऑफर , हमसे सस्ता कोई नहीं , शुभ विवाह ऑफर स्कीम जीवी परिवार प्राइवेट रीटेलस लिमिटेड रेलवे बाजार के शोरूम पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2022-12-21-at-10.49.12.jpeg-1.webp)
इंटरनैशनल कम्पनिया वोल्टास ,वर्ल्फुल ,हायर ,डाइकिन ,सोनी ,एल जी ,हिटाची ,सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की पिछले कई वर्षो के रिकॉर्ड तोड़े
लाल सिंह ने कहा की जीवी परिवार प्राइवेट रीटेलस लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं की सेवा में छै दशकों से अपनी सेवाएं देता आ रहा है , और इस विशवनीयता को आगे भी जारी रखते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी स्कीम रखेगा जारी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595