खनन विरोध बेअसर 126 वाहनों ने की उपखनिज निकासी

खनन विरोध बेअसर 126 वाहनों ने की उपखनिज निकासी
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात के मध्य प्रशासन के प्रबंधन के चलते वह लोग उपखनिज निकासी का विरोध को नहीं दे सके अंजाम वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया आज वन निगम के पांच गेटों से 126 गाड़ियों द्वारा खनिज की निकासी की गई। शीशमहल गेट से 110, इंदिरा नगर गेट से 7, आँवला गेट से 4, देवरामपुर गेट से 4 और हल्दूचौड़ गेट से 1 वाहन ने उपखनिज की निकासी की है।
यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद ने दिव्यांगो को बांटी ट्राइसाईकिल

हल्द्वानी के गौला नदी के आज विभिन्न गेटों से 125 वाहनों द्वारा उपखनिज की निकासी की गई है। प्रशासन, पुलिस और वन निगम के अधिकारी लगातार शांतिपूर्वक नदियों से उपखनिज की निकासी करवाने का कार्य कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों द्वारा अभी भी खनन कार्य का विरोध करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल को करेंगे विधानसभा का घेराव

हालांकी गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति अभी भी हड़ताल पर है, उनकी कुछ मांगों पर प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है, कि जल्द से जल्द खनन का कार्य पटरी पर लौट रहा है जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।