संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से मिल रही है जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी युवक बरेली में अपने साढ़ू के साथ ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि वह नवाबगंज से एक ईकोस्पोर्ट कार से लिफ्ट लेकर पीलीभीत गया था। हत्यारोपित भी उसका पीछा करते हुए उसी कार में लिफ्ट लेकर गए थे। सुनगढ़ी के नौगांवा चौराहे के पास स्थित शारदा अस्पताल के पास पीलीभीत में बेरहमी गला रेत कर शाम 6:00 बजे युवक की हत्या कर दी गई |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0277.jpg.webp)
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने दी जानकारी
आज शाम 6:00 बजे की वारदात है कि नौगांव चौराहे के नीचे अंडर ग्राउंड ब्रिज है नवाबगंज से जो गाड़ी सवारी भरते हुए आ रही थी उसी गाड़ी के अंदर दो व्यक्ति सामने बैठे हुए थे एक इब्राहिम नाम के व्यक्ति हल्द्वानी निवासी के गलर पर चाकू से वार किया एवं जिस गाड़ी में वारदात हुई घायल व्यक्ति द्वारा उस गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की गई घाव अधिक होने की वजह से वह नीचे गिर गया सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुंची घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया वारदात करने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है पुलिस ने तत्काल टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया है वहीं पुलिस का कहना है कि जो मुख्य आरोपी है पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर कर तलाश जारी है यह जो व्यक्ति है जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है PM के लिए भेज दिया गया है पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई है कि मृत व्यक्ति के परिवार को सूचना दे दी गई है अति शीघ्र इस वारदात का खुलासा किया जाएगा पुलिस का कहना है मृतक व्यक्ति बाहर का रहने वाला है जो टैक्सी है वह भी बरेली की है वहीं पुलिस के द्वारा शक के आधार पर बताया गया कि बताया कि कि जो मुजरिम है वह भी बाहर के रहने वाले हो सकते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595