हैलीसेवा आमजनमानस पर्यटन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए होगी वरदान साबित>VIDEO

हैलीसेवा आमजनमानस पर्यटन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए होगी वरदान साबित>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेरिटेज एविएशन और यूकाडा की टीम द्वारा ट्रायल किया गया। डीजीसीए की टीम द्वारा फाइनल ट्रायल के उपरान्त उडान हेतु स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी दिलाने के नाम से विधानसभा में की लाखों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
  • पर्यटन को बढावा देने हेतु केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ मुनस्यारी, पिथौरागढ और चम्पावत हैली सेवा प्रारम्भ की जायेगी। इस हेतु गौलापार स्थित हैलीपेड से ट्रायल किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करे- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल>VIDEO

उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने कहा कि 7 सीटर हेलिकाप्टर प्रतिदिन दो चक्कर अपनी सेवायें देगा। उन्होंने बताया कि चम्पावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रूपये,पिथौरागढ के लिए 3000 हजार तथा मुनस्यारी के लिए 3500 रूपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किराये में सबसीडी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर क्राइम युवा पीढ़ी/छात्र-छात्राओं एवं समाज में बढ़ा रही नशे की प्रवृत्ति जिनसे बचाव जागरूकता ही अहम हथियार-डीजीपी उत्तराखंड…देखे VIDEO

इस अवसर पर हेरिटेज एविएशन और यूकाडा टीम के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...