सड़कों पर बेतहाशा जलभराव होने के कारण कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा ज़िम्मेदार ?
सरकार में पिछले 3 महीने से आउटसोर्सिंग नर्सों को नहीं मिला वेतन >दीपक बल्यूटिया
वर्तमान सरकार के जो मंत्री पद उपभोग कर रहे हैं वहीं दूसरी और प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है
गरीब की रोटी पर सरकार की जीएसटी की मार
केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पूरी तरह विफल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
बहुत बड़ा दुर्भाग्य है प्रदेश एवं शहर का प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई थी | चुनावों से पूर्व वर्तमान सरकार के द्वारा जनता से लोक लुभावने बड़े-बड़े वायदे करते हुए जनता को गुमराह कर सत्ता पर हुई काबीज वर्तमान की भाजपा सरकार ,वही बात की जाए तो वर्तमान समय में आम जनता की मूलभूत सुविधाओं से सरकार को कोई नहीं सरोकार
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220305_103526.jpg)
आज प्रदेश के हालात इतने बद से बदतर हो गए हैं कि एक प्रसूता सड़कों पार्कों में ही बच्चे को जन्म देने को मजबूर हैं | प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है यदि वही बात की जाए तो आज हल्द्वानी महानगर में जलभराव की समस्या विकराल हो चुकी है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/DSC_0349-2.jpg)
वही देखा जा रहा है ना ही सरकार ,ना शासन, ना प्रशासन इसकी सुध ले रहा है , दीपक का कहना है कि कल रात्रि जिस तरह भयंकर बारिश से हल्द्वानी शहर जलमग्न हो गया था सड़कों पर बेतहाशा जलभराव होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने पर किसकी होगी जिम्मेदारी ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220720_103830-1.jpg)
वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए दीपक बलुटिया का कहना है कि वर्तमान सरकार के जो मंत्री पद उपभोग कर रहे हैं वहीं दूसरी और प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है ,
आज देश में प्रदेश में बेरोजगारी कारोबार बढ़ती हुई महंगाई अपने चरम सीमा पर है वही बात की जाए तो रोजगार ना होने की वजह से पहाड़ों से युवा लगातार कर रहा है पलायन ,प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी-बड़ी बातें करती है वही प्रदेश के मुखिया के द्वारा कहा गया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-25-at-8.34.47-PM-2.jpeg)
आउटसोर्सिंग की नर्सों को कोरोना वारियर के तौर पर सम्मानित किया जाएगा , इन्ही की सरकार में पिछले 3 महीने से आउटसोर्सिंग नर्सों को नहीं मिला वेतन वही दीपक बलुटिया के द्वारा सरकार को घेरते हुए कहां कि सरकार की मंशा नियत जनता की सेवा करने के लिए साफ नहीं है ,अच्छे दिन सरकार एवं उनके मंत्रियों के आए हैं प्रदेश की जनता त्राहिमाम परेशान है ,जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है वही दीपक के द्वारा सरकार को घेरते हुए यह भी आरोप लगाया है गया कि
2022 के चुनावों से पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हल्द्वानी के विकास के लिए दो हजार करोड़ पर की घोषणा की गई थी ,कहां हैं जो प्रधानमंत्री जी शहर के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपया दे गए थे समस्या आज भी जस की तस है वही दीपक का कहना है कि अब यह देखना है ,
कि आने वाले समय में देश और प्रदेश के हालात क्या होंगे
दीपक बल्यूटिया का कहना है कि सर्वप्रथम विकास की परिभाषा समझनी होगी विकास उसे कहा जाता है विकास वह होता है जो कि आम जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े क्या यही विकास है बरसात शुरू होते ही पीने की पानी की त्राहि-त्राहि शुरू हो जाती है घंटो घंटो लाइट बंद हो जाती है गरीब की रोटी पर भी जीएसटी लगा दिया गया है सिलेंडर के दाम कितने बढ़ चुके हैं कि अब आम आदमी की पहुंच से दूर है वही दीपक ने आरोप लगाया है कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595