दूसरे दिन भी रहा धरना जारी सरकार से आरपार की लड़ाई है हमारीं – कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी

दूसरे दिन भी रहा धरना जारी सरकार से आरपार की लड़ाई है हमारीं – कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में आज 29 जुलाई 2022 को ठेकेदारों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों की रॉयल्टी में अवैध खनन नियमावली 2005 जब तक नहीं हटाई जाती है | तब तक ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी ठेकेदारों के द्वारा सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं ,यहां तक आपदा में लगी मशीनों को रोकने के लिए भी ठेकेदारों से निवेदन किया जा रहा है ,तथा आगे की रणनीति बनाते हुए ठेकेदारों की यूनियनों से वार्ता कर आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जा रही है, वही ठेकेदारों का कहना है कि यदि जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो ठेकेदारों के द्वारा सांसद -विधायक -प्रदेश के अन्य नेताओं का घेराव करते हुए कार्यालयों में तालाबंदी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  3 सूत्रीय मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

यहां तक की आत्मदाह तक की दी गई है चेतावनी वही यूनियन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया है कि यदि जल्द ही वर्तमान सरकार के द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश के सभी ठेकेदार यूनियनों से वार्ता की जा रही है पूरे प्रदेश में 1 अगस्त से एकजुट होकर एक ही रणनीति बनाकर आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगाधरने स्थल पर योगेश तिवारी -हरीश आर्य -राजेंद्र नेगी- घनश्याम तिवारी- उमेश जोशी- विपिन बिष्ट -कैलाश शाह -गजेंद्र गुनिया -लाल सिंह पवार- बृजेश मेहरा- पंकज बजेठा – घनश्याम पाठक -बालम बिष्ट -मदन तिवारी -भवान बिष्ट -भगवत नौला -शुएब -उमेश पनेरु -जसपाल राणा -जगदीश भट्ट – नीरज प्रजापति -आनंद पडियार -बृजमोहन पुरोहित -उमेश अधिकारी -इकबाल सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे