- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक महानगर हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है अतिक्रमण को लेकर माननीय उच्चन्यायालय के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शासन प्रशासन को सख्त कार्यवाही के लिए आदेशित किया जा रहा है इसी क्रम में हल्द्वानी के आवास विकास में नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची नगर-निगम की टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

शनिवार दोपहर 3 बजे सह नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कर अधीक्षक महेश भट्ट व अन्य अधिकारी जेसीबी लेकर निर्माण ध्वस्त करने पहुंचे। जेसीबी देखते ही परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और निगम की कार्रवाई को रोक दिया।




वही नगर निगम की कार्यवाही का विरोध करने पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश लेकिन टीम के पास कोर्ट के दस्तावेज देख वह भी शांत हो गए। देर शाम दुकान और उसके अंदर बने कमरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। अधिकारियों के काफी समझाने पर विरोध करने वाले शांत हुए। इसके बाद ही अवैध निर्माण तोड़ा जा सका।

विवाद बढ़ता देख सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और एसपी सिटी हरबंस सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में निगम का बुलडोजर चला और निर्माण को ध्वस्त किया गया।

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित सुभाषनगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास बनी एक टीन शेड दुकान और दो कमरों में जहीर बख्श और उनका परिवार रह रहा था। जहीर ने बताया कि करीब 70 वर्ष पहले उनके पिता नूर बख्श ने एक महिला से 5000 रुपये में यह खरीदा था।
उनका कहना है कि उनका परिवार यहां रहता आ रहा है। चार अक्तूबर को उन्हें नगर निगम का नोटिस मिला था। नोटिस में नजूल की भूमि पर बनी सार्वजनिक सड़क के हिस्से पर कब्जा करने की बात कही गई थी। तीन दिन में जगह खाली करने को कहा गया था। दिए समय में भी जहीर ने जगह खाली नहीं की और कपड़े प्रेस करने का काम जारी रखा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595