भारी विरोध के बीच गरजा बुलडोज़र नजूल भूमि पर बने अवैध निर्माण को किया धवस्त

भारी विरोध के बीच गरजा बुलडोज़र नजूल भूमि पर बने अवैध निर्माण को किया धवस्त
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक महानगर हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है अतिक्रमण को लेकर माननीय उच्चन्यायालय के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शासन प्रशासन को सख्त कार्यवाही के लिए आदेशित किया जा रहा है इसी क्रम में हल्द्वानी के आवास विकास में नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची नगर-निगम की टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

शनिवार दोपहर 3 बजे सह नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कर अधीक्षक महेश भट्ट व अन्य अधिकारी जेसीबी लेकर निर्माण ध्वस्त करने पहुंचे। जेसीबी देखते ही परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और निगम की कार्रवाई को रोक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने कोविड को लेकर ली अस्पतालों की बैठक।

वही नगर निगम की कार्यवाही का विरोध करने पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश लेकिन टीम के पास कोर्ट के दस्तावेज देख वह भी शांत हो गए। देर शाम दुकान और उसके अंदर बने कमरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। अधिकारियों के काफी समझाने पर विरोध करने वाले शांत हुए। इसके बाद ही अवैध निर्माण तोड़ा जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिश हुकूमत के नक्शे कदम पर प्रदेश सरकार मौसमनुसार नो पेंडिंग दो दो राजधानी-प्रवीण सिंह काशी

विवाद बढ़ता देख सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और एसपी सिटी हरबंस सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में निगम का बुलडोजर चला और निर्माण को ध्वस्त किया गया।

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित सुभाषनगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास बनी एक टीन शेड दुकान और दो कमरों में जहीर बख्श और उनका परिवार रह रहा था। जहीर ने बताया कि करीब 70 वर्ष पहले उनके पिता नूर बख्श ने एक महिला से 5000 रुपये में यह खरीदा था।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेनों में महिलाओ एवम यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देना ही हमारा ध्येय – एसपी अजय गणपति>VIDEO

उनका कहना है कि उनका परिवार यहां रहता आ रहा है। चार अक्तूबर को उन्हें नगर निगम का नोटिस मिला था। नोटिस में नजूल की भूमि पर बनी सार्वजनिक सड़क के हिस्से पर कब्जा करने की बात कही गई थी। तीन दिन में जगह खाली करने को कहा गया था। दिए समय में भी जहीर ने जगह खाली नहीं की और कपड़े प्रेस करने का काम जारी रखा।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...