प्रदेश के इस कद्दावर नेता की मुश्किलें बढ़ना तय धामी सरकार का सख्त आदेश ?

प्रदेश के इस कद्दावर नेता की मुश्किलें बढ़ना तय धामी सरकार का सख्त आदेश ?
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी धामी सरकार ने साइकिल वितरण मामले में एक आदेश जारी किया है। इस तरह से हरक सिंह रावत की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ रही है।दरअसल, उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में साइकिल वितरण के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसमें तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इस मामले में जिलाधिकारी को इसकी जांच दी गई थी, लेकिन जिलाधिकारी इस पर अपनी जांच पूरी नहीं कर पाए
यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता को संजोकर रखे मुक्तेश्वर मे पर्यटन को दे बढ़ावा-मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू

यदि बात की जाए उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क पाखरो टाइगर सफारी वाला मामला पहले ही कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ा रहा है। अब धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में न जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनावो में किसके सर जीत का ताज प्रदेश के 70 % युवा तय करेंगे

राजनीतिक पंडित इसे हरक सिंह की घेराबंदी करने के रूप में देखा जा रहा है। लिहाजा, यह पूरा मामला ठंडे बस्ती में चला गया, लेकिन अब हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में है और सरकार ने इस मामले में फिर से फाइल खोलने का आदेश दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत साइकिल वितरण प्रकरण को लेकर अब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले की जांच कमिश्नर से करने का फैसला ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में गढ़वाल क्षेत्र में बांटी गई साइकिलों की जांच गढ़वाल कमिश्नर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अधिकारी प्रतिद्वंद्वियों पर पड़े भारी कैमिस्ट एव ड्रगिस्ट एशोसिएशन संगठन में अध्यक्ष पद की बाज़ी मारी > VIDEO

कुमाऊं क्षेत्र में वितरित की गई साइकिलों की जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी गई है। लेकिन शासन स्तर पर सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस जांच को कराए जाने की पुष्टि की है.