मोटरसाइकिल पर आग लगाने वाले नशे में चूर होकर हुड़दंग मचा कर 02 व्यक्तियों को मुखानी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार

मोटरसाइकिल पर आग लगाने वाले नशे में चूर होकर हुड़दंग मचा कर 02 व्यक्तियों को मुखानी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दिनांक 19-1- 2021 को वादी नंदन किशोर पुत्र प्रताप राम निवासी हिम्मतपुर वैजनाथ द्वारा थाना मुखानी में आकर लिखित शिकायत दी गई की वादी के खुद के भाई कुंदनलाल पुत्र प्रताप राम निवासी उपरोक्त की मोटरसाइकिल संख्या UK- 04Q-9672 सुपर स्प्लेंडर व उमेश चंद्र सुयाल पुत्र गंगा दत्त निवासी हल्दु पोखरा नायक चौकी टीपी नगर थाना हल्द्वानी की बाइक संख्या uk-06N-4996 पैशन प्रो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा कर दोनों बाइकों को जला दिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 343 /21 धारा 435 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उप निरीक्षक कृष्णागिरी चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वेंडर जोन में चलायमान ठेला ही लगाया जाएगा – सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन


आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा थानाध्यक्ष मुखानी तथा विवेचक उप निरीक्षक कृष्णागिरी को घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तत्काल गिरफ्तार करने तथा इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना मुखानी की पुलिस टीम द्वारा पता रसी सुराग रसी एवं क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना में संलिप्त 02 व्यक्ति हिमांशु कुल्याल पुत्र महेंद्र सिंह कुल्याल निवासी हल्दु पोखरा नायक थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष व हरीश तिवारी पुत्र मोहन चन्द तिवारी निवासी करायल पोखरा नायक थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष को हिम्मतपुर बैजनाथ के पास बंगाली राय कलफत्ता रेस्टोरेंट से 100 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया।
चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति नशे के आदी हैं तथा नशे में धुत होकर इनके द्वारा दोनों मोटरसाइकिलों पर आग लगाई गई | पुलिस टीम:- उप निरीक्षक कृष्णा गिरी चौकी प्रभारी आरटीओ – कांस्टेबल दीवान राम -कांस्टेबल नवीन राणा – कांस्टेबल निर्मल बिष्ट

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...