वेंडर जोन में चलायमान ठेला ही लगाया जाएगा – सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन

वेंडर जोन में चलायमान ठेला ही लगाया जाएगा – सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी |

हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में शासन प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्यवाही करते हुए | आज क्रियाशाला रोड पर अतिक्रमण हटाया गया जिसके अंतर्गत 10 फड़ो को हटाया गया

यह भी पढ़ें 👉  अधिकारियों के उत्तराखंड परिवहन बिभाग में तबादले, देखे लिस्ट

तथा निर्देश दिए गए के केवल चलायमान ठेला ही लगाया जाएगा । नहरों एवं पैदल पथमार्ग फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया , सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के द्वारा आज प्रातः 11 बजे मुनादी कर व्यपारियो को सामान हटाने के लिए उपयुक्त समय भी दिया गया , परन्तु साय; 4 बजे तक व्यापारियों द्वारा अधिकारियो केआदेशों को निरतर अनदेखा किया गया ,

यह भी पढ़ें 👉  हृदेश्य कुमार का प्रथम बार आगमन पर युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत

जिसके पश्चात काफी समय बीत जाने के बाद भी सामान न हटाने पर फड़ हटाने के लिए जेसीबी द्वारा कार्यवाही करते हुए सामान जप्त किया गया एवं हिदायत दी गई यह वेंडर जोन है निर्देश दिए गए के केवल चलायमान ठेला ही लगाया जाएगा । आज क्रियाशाला रोड पर अतिक्रमण हटाया गया जिसके अंतर्गत 10 फड़ो को हटाया किसी भी हालत में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम परिवार मे 75 वा स्वतंत्रता दिवस सम्मान के साथ किया ध्वजारोहण