एक ओर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर प्रीतम सिंह में AICC लिस्ट को लेकर घमासान
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सफल हो पायेगी जब पार्टी के शीर्ष नेतााओं में आपसी मदभेद थम नहीं रहे सबसे अहम सवाल एक ओर जहा कांग्रेस पार्टी के द्वारा सामाजिक सौहार्द, एकता और अखंडता का संदेश देने की बात कहते हुए हाथ जोड़ो यात्रा निकालीं जा रही है , वही पार्टी के सीनियर लीडर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे है उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद सबक लेने के बजाय जिस तरह कांग्रेस के बड़े नेता आपस में ही बयानबाजी कर खुलेआम एक दूसरे नसीहत देते दिख रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि आने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनावी नैया पार लगना बहुत ही मुश्किल दिखती है उत्तराखंड राज्य में. अब देखने वाली बात यह होगी क्या कांग्रेस हाईकमान राज्य के वरिष्ठ नेताओं के बीच पनप रही खिलाफत पर क्या संज्ञान लेता है। कांग्रेस पार्टी जो सत्ता वापसी के ख्वाब देख रही है वो शीर्ष नेताओ की वर्चस्त की खींचतान के चलते ध्वस्त होने के कगार पर दिखाई दे रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_2023-02-20-20-23-35-36_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230220-WA0203.jpg)
कांग्रेस की एआईसीसी की लिस्ट जारी होते ही वरिष्ठ नेताओं में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कई बड़े सवाल खडे कर दिए हैं प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर उत्तराखंड के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया प्रीतम सिंह सीधे तौर पर प्रदेश प्रभारी पर निशाना साधते हुए। कहा कि जब मैंने एआईसीसी की लिस्ट देखी तो उसको देखकर मैं अचंभित हो गया उनके अनुसार लिस्ट में कई वरिष्ठ कांग्रेसी और विधायक शामिल नहीं किए गए हैं प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि जो चयन हुआ है उस पर प्रदेश प्रभारी को गंभीरता से पुनर्विचार करना चाहिए उनके अनुसार जारी करने से पहले पूरे प्रदेश से अवलोकन करना चाहिए था यहां तक कि उत्तरकाशी और चंपावत जिले को तो पूरी तरीके से खाली छोड़ दिया गया है और किसी क़ो AICC में जगह नहीं दी गई हैं किसी से कुछ सलाह मशवरा नहीं अपनी मनमानी से फैसला लेना चाहते हैं प्रदेश प्रभारी क्या इससे कांग्रेस मजबूत हो जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/pritam-.jpg)
वही प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि ऐसे लोगों को एआईसीसी उत्तराखंड से भेज दिया गया है जिनका कोई उत्तराखंड से कुछ लेना देना नहीं है आपको बता दें उत्तराखंड से गुरदीप सिंह सप्पल को AICC में जगह दी गई हैं। वही सूत्रों की माने तो विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में एआईसीसी की लिस्ट आने के बाद से ही भारी नाराजगी है यह भी कहा जा रहा है किड्स इन लोगों की प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर ना इत्ताफ़की थी उन्ही लोगों क़ो AICC में शामिल नहीं किया गया हैं वही कुछ ऐसे लोगों क़ो शामिल किया गया है जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230220-WA0024.jpg-1.webp)
कांग्रेस में AICC मेंबर और सह मेंबर की लिस्ट जारी होते ही बवाल शुरू हो गया है, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रीतम सिंह ने प्रभारी देवेंद्र यादव पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड में कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595