संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |




हल्द्वानी: बीते दिनों शहर में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान में अब कुछ और इलाकों की बारी आ गयी है,जानकारी के लिए आपको बताते चलें हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहा है



पिछले दिनों से लगातार चल रहे अतिक्रमण अभियान से जहां अतिक्रमणकारी खौफजदा तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है। इसके अलावा नगर निगम ने तिकोनिया से वर्क्स ऑफलाइन होते हुए रेलवे बाजार तिराहा होकर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित सभी दुकान भवन स्वामी पर फुटपाथ एवं नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए 4 अप्रैल तक का समय दिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह

विगत पिछले 15 दिनों से बरेली रोड से लेकर नैनीताल रोड काठगोदाम तक नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, आज इसी क्रम में नैनीताल रोड पर डिग्री कॉलेज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, इस दौरान जिन व्यापारियों का सामान मार्ग पर रखा था एवं निर्माण सामग्री हाईवे मार्ग पर रखी गई थी ऐसे लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए नोटिस भी जारी किए गए हैं ,वहीं आम जनता से अपील भी की जा रही है पैदल पथ मार्ग फुटपाथ एवं मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण ना करें ,अवैध अतिक्रमण ना करें ,जिन कारोबारियों को वेंडर जोन के कार्ड नगर निगम के द्वारा दिए गए हैं वह लोग केवल ठेले पर ही कार्य करेंगे

फूड वैन लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जब तक हल्द्वानी शहर की जनता अतिक्रमण करना बंद नहीं करेगी तब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595