ईद एवम पर्यटकों के आवागमन पर दो पहिया वाहनों को किया गया प्रतिबंधित-अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्र

ईद एवम पर्यटकों के आवागमन पर दो पहिया वाहनों को किया गया प्रतिबंधित-अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्र
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ नैनीताल पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्र ने शहर वासियों के अपील करते हुए कहा कि कल तीन मई 2022 को मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद-उल-फिरत हैं, जिसको काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिस संबंध में राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन तथा अवकाश होने के कारण नैनीताल रोड में पर्यटकों का आवागमन रहता है। विगत वर्षों से यह संज्ञान में आया है कि जनपद तथा सरहदीय जनपदों से बाईकों में सवार होकर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम की स्थिति उत्पन्न की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बीकानेर रैस्टोरेंट द्वारा केएमवीएम के फ्रंट बरामदे एव सीवर टैंक के ऊपर किया अतिक्रमण पार्किंग में लावारिस गाडियों के खडी होने पर ठेकेदार को लगाई फटकार…देखे VIDEO

जिस कारण कल दिनांक 03.05.2022 को नैनीताल जाने वाले सभी दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि यदि आप कल नैनीताल घूमने का प्लान बना रहें हैं तो कृपया दो पहिए वाहनों से न जाएं। यातायात को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करे एवम् नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  कम से कम विद्युत कटौती करते हुए विद्युत बनाएआपूर्ति