फुटपाथ पैदल पथमार्ग पर ही आशियाने बना डाले जिम्मेदार ?> VIDEO

फुटपाथ पैदल पथमार्ग पर ही आशियाने बना डाले जिम्मेदार ?> VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में नगर निगम परिक्षेत्र में सड़क के जनता के लिए चलने के लिए पैदल पथ मार्ग फुटपाथ पर अवैध निर्माण कर मकान बना
  • पैदल पथ मार्ग फुटपाथ को निश्ते नाबूत कर ( सरकारी भूमि पर अवैध ) आशियाने बना दिए गए यदि बात की जाए तो एक और माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण \ निर्माण को संबंधित विभागों के द्वारा तत्काल हटाया जाए
यह भी पढ़ें 👉  मारपीट कर जाँघ की तोड़ी हड्डी मंगलपडाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने अभियुक्तों को लिया हिरासत में

लेकिन वही देखने को मिला कि हल्द्वानी नगर निगम परिक्षेत्र में मुख्य मार्ग के पैदल पथमार्ग फुटपाथ पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा बोहरा बिल्डिंग के बाहर गेट से सटे फुटपाथ पर मकान बनाकर मार्ग को बाधित किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  महिला को दबंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना पड़ा भारी दबंग, चाकू से हमला कर चेन छीन डाली

सबसे अहम सवाल जहां एक और पूरे प्रदेश में सरकारी भूमियों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार गंभीर है वहीं दूसरी ओर संबंधित विभागों के अधिकारी सरकारी भूमि पर इस अतिक्रमण से अनजान ?