दौलत के लिए हत्यारे पिता ने बेटे-भतीजे के साथ मिलकर रची साजिश

दौलत के लिए हत्यारे पिता ने बेटे-भतीजे के साथ मिलकर रची साजिश
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * HS NEWS * हल्द्वानी | एसएसपी मंजूनाथ ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया खटीमा क्षेत्र में सर्राफ की गोली मारकर हत्या रुपयों के लेन-देन को रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने आठ घंटे से भी कम समय में सनसनीखेज मर्डर का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की है।

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में बीते रोज़ अज्ञात हमलावर द्वारा ज्वेलर्स हत्याकांड मामले में पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

प्रभारी निरीक्षक खटीमा व प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में कुल 08 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, सर्विलांस आदि में त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 08 घंटे से कम समय में घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तगणों को गिरफतार करते हुये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय असलाह व कारतूसों को बरामद किया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि 03 हमलावर नकाबपोश एक मोटरसाइकिल में बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से दो ने उतरकर रमेश रस्तोगी को दुकान में जाकर गोली मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी संग उत्तराखंड सीडीएस बिपिन रावत के निधन में डूबा था देश और कांग्रेस मना रही थी महोत्सव-धामी

जानकारी के मुताबिक खटीमा के ग्राम दियूरी में मंगलवार देर शाम को नानकमत्ता निवासी ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी उम्र 40 निवासी नानकमत्ता दुकान पर बैठ जेवरात का काम कर रहा था की अचानक बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान में घुस कर ज्वेलर्स को गोली मार दी । फायर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिस हुआ वही दूसरी गोली ज्वेलर्स के गले में लगी जिससे आराधना ज्वेलर्स के मालिक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया गोली लगने की आवाज सुन बगल में ही बाहर खड़े अवतार ने शोर मचाया जब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को दी थी। घायल ज्वेलर्स को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया लेकिन उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  शहर में जाम से निजात दिलाने हेतू नया रूट प्लान

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के लिए 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है। बता दें कि बीती रात लगभग 07.45 बजे थाना खटीमा पर फोन से सूचना मिली कि ग्राग द्यूरी खटीमा में नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी जो कि आराधना ज्वैलर्स नाम से ज्वैलर्स की दुकान चलाता है, को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है व जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतका की पत्नी की तहरीर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। सार्वजनिक स्थान बाजार में सांय के समय हुई इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस एवं व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के त्वरित खुलासे एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन आम जनमानस एवं व्यापारियों को दिया था तथा तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस को कठोर निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के सौदागरो पर बनभूलपुरा पुलिस का प्रहार नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ 2 गिरफ्तार

अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के उपरान्त अभियोग में धारा 34/120बी भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्तगणों की मृतक से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश का होना प्रकाश में आया तथा घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र विक्रम जीत एवं भतीजे लखविंदर सिंह के साथ मिलकर साजिश के तहत सर्राफ की गोली मारकर हत्या कर दी।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...