उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवम उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के स्थान्तरण

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवम उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के स्थान्तरण
ख़बर शेयर करें -

पूर्व जिला जज नैनीताल नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है।
बागेश्वर के जिला जज राजीव खुल्बे को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय देहरादून बनाने की संस्तुति

  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने बुधवार को उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के स्थान्तरण कर दिए। प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय व पूर्व जिला जज नैनीताल नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है।
यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा पूर्व सांसद बलराज पासी के भांजे सहित दो की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है। बागेश्वर के जिला जज राजीव खुल्बे को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय देहरादून बनाने की संस्तुति शासन से की है ।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट व नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने की राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

ऋषिकेश के अपर जिला जज द्वितीय विजय लक्ष्मी विहान को नैनीताल का अपर जिला जज द्वितीय बनाया गया है। यह पद भी अबतक रिक्त था। देहरादून के प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय नितिन शर्मा को प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय बनाये जाने की संस्तुति की गई है। रुद्रपुर के परिवार न्यायालय की न्यायाधीश नीतू जोशी को काशीपुर लेबर कोर्ट का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है । रुद्रपुर की द्वितीय अपर जिला जज शादाब बानो को रुद्रपुर का जज परिवार न्यायधीश बनाया गया है ।