वर्ष 2007 में लगभग 80 % भूमि खाली करा ली गई थी रेलवे की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते धीरे धीरे रेलवे भूमि पर अतिक्रमण पैर पसारता गया
वर्ष 2017 में अवाम से वायदा जब तक हम हैं रेलवे आपके घर की एक ईट भी नहीं तोड़ सकता
अपने को आवाम के रहनुमा बताने वाले पहुंचे मौके पर राजनीति चमकाने रेलवे अधिकारियों ने नहीं दी तवज्जो
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-55.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” | विधानसभा हल्द्वानी में चुनावी मुद्दा रेलवे भूमि को वर्ष 2007 के चुनावो में राजनीति की सीढ़ी बनाकर रेलवे भूमि मुद्दे के सहारे सत्ता तक पहुंचने का एक प्रयास किया , रेलवे के मुद्दे के सहारे सत्ता तक पहुंचने में सफलता भी मिली परंतु चुनाव खत्म होते ही रेलवे भूमि अतिक्रमण जिन वापस बोतल में चला गया ,वही बात की जाये रेलवे पुलिस एवम स्थानीय प्रशासन पुलिस के द्वारा वर्ष 2007 में लगभग 80 % भूमि खाली करा ली गई थी , परन्तु रेलवे की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते धीरे धीरे रेलवे भूमि पर अतिक्रमण पैर पसारता गया , जनता के द्वारा इसको रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही करार दिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0139.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0109.jpg)
परंतु चुनाव खत्म होते ही रेलवे भूमि अतिक्रमण जिन्न वापस बोतल में चला गया वही बात की जाए तो 2017 में रेलवे का जिन्न एक बार बोतल से फिर बाहर निकला रेलवे के उच्च अधिकारियों के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस दल बल के साथ क्षेत्र की पैमाइश कर अपनी भूमि बताते हुये , भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रेलवे ने खंभे भी लगाए गए वही चुनावी सीजन भी था ,मौके का लाभ उठाते हुये बनभूलपुरा क्षेत्र की हजारों आवाम की रहनुमाई करने जनप्रतिनिधि पहुंचे रातो रात आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे स्टे लेने ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0089-1.jpg)
फिर शुरू होता है रेलवे पर राजनीति का खेल राजनैतिक पार्टियों के द्वारा चुनावी सभाओं में सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट से स्टे का ताज पहनने की लगी होड , सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा आवाम को यह संदेश दिया गया कि आप घर से बेघर ना हो इसके लिए हमने दिन रात एक कर के सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया है ,जब तक हम हैं रेलवे आपके घर की एक ईट भी नहीं तोड़ सकता , परंतु बड़े-बड़े वादे चुनावी मुद्दा ही बन कर रह गया चुनाव खत्म होते ही रेलवे भूमि अतिक्रमण जिन्न एक बार फिर बोतल में वापस जाकर सो गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0771.jpg)
अब जैसे ही 2022 के विधानसभा चुनाव की हलचल हुई रेलवे भूमि अतिक्रमण का मुद्दे का जिन्न जाग गया बोतल से बाहर निकल कर डराने आ गया ,अब देखना यह है यह चुनावी मुद्दा 2022 के विधानसभा चुनावों में कितना सफल होता है ऊंट किस करवट बैठता है बनभूलपुरा की अवाम भी समझ चुकी है हल्द्वानी में रेलवे भूमि ,ट्रेंचिंग ग्राउंड, मालिकाना हक , मलिन बस्ती केवल और केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गए हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0023.jpg)
इसी कड़ी में आज काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर इज्जतनगर न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के दक्षिण पश्चिम में रेल भूमि पर किये गये अतिक्रमण वार्ड सं0 14,18,19,20 एवं 24 में कुल 1212 नोटिस को स्थानीय जन घनत्व के मद्देनजर प्रत्येक वार्ड के अन्तर्गत सूचना पट्ट पर नोटिस को चस्पा कर विभिन्न स्थानों में स्थापित किया गया इसके अलावा रेल प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्थानीय लोगों,जन प्रतिनिधियों को भी नोटिस के बारे में रेल प्रशासन की मंशा से अवगत कराया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0041.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0039.jpg)
रेलवे भूमि पर निवास कर रहे लोगो को रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस करने का जारी सिलसिला भरी पुलिस दलबल की मौजूदगी में प्रारंभ हो गया है ,जिसके चलते बनभूलपुरा की आवाम में हड़कंप वही अपने को एवं के रहनुमा बताने वाले पहुंचे मौके पर राजनीती चमकाने परन्तु रेलवे अधिकारियों ने नहीं दी तवज्जो , रेलवे नोटिस चस्पा कार्यवाही के दौरान सहायक रेलवे मंडल इंजीनियर काशीपुर भूपेंद्र सिंह धर्मशक्तु, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एनएन पांडे, रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम एवं बनभूलपुरा पुलिस चौकी की टीम के साथ जीआरपी की टीम काशीपुर के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा राज्य सम्पदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे आदि रहे मौजूद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595