संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |






हल्द्वानी \ देहरादून। जानकारी के मुताबिक एक ओर प्रदेश में तेज़ गति एवम यातायात पर लगाम लगाने एवम सुगम यातायात व्यवस्था देने की बड़ी बड़ी बाते कही जा रही है | वही दूसरी ओर राज्य में अनयंत्रित वाहन में तेज गति से भर रहे है फर्राटे जिसके चलते होने वाली दुर्धटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं एक और घटना में विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल, स्कूटी व पैदल जा रहे पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार युवती व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पैदल जा रहे एक व्यक्ति व महिला भी चोटिल हो गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार गत देर सांय बलेनो कार संख्या यूके 07 एफए -7270 विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही थी पंडित वाणी एसबीआई एटीएम के पास कार चालक द्वारा बड़ी तेजी एवं लापरवाही से 5 लोगों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं कार चालक के विरुद्ध धारा 279 /304 । /337/338/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
हादसे में दावा तमांग पुत्र बांगेल तमांग निवासी हाल आईएमए देहरादून उम्र करीब 50 वर्ष की मौत हो गयी ।

वही घायलों के नाम-
1-विजय गुप्ता पुत्र हरीश नारायण 48 वर्ष पंडितवाडी देहरादून
2-कीर्ति पुत्री केहर सिंह खत्री निवासी आप आराम वाला थाना रायपुर देहरादून
3-राखी पुत्री भागीरथ निवासी बद्री मोहल्ला पंडितवाडी उम्र करीब 30 वर्ष
4-सरोज निवासी धरता वाला पंडितवाडी देहरादून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595