जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-16-at-04.18.45-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-16-at-09.28.05-9.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-16-at-06.18.37-9.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-17-at-06.32.08.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के राजेश राज अंबेडकर की अगुवाई में जोरदार नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे सुंदरलाल आर्य पर गरीबों की जमीनें कब्जाने और सूर्याजाला गांव में आतंक मचाए जाने से त्रस्त दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले के सूर्याजाला गांव में सुंदरलाल ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। अनाथ बेसहारा गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करके उसने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है। उसकी हरकतों के कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं। गांव के ही किशोरीला व जितेंद्र आर्य को भी उसके द्वारा पीड़ितों की आवाज उठाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
राजनैतिक संरक्षण प्राप्त सुंदरलाल के खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज हैं। महोदय से निवेदन है कि सुंदरलाल के कब्जे से उसके द्वारा हड़पी हुई अनाथ, बेसहारा और गरीबों की भूमि वापस दिलाकर उसके आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाए। ज्ञापन भेजने वालों में संगीता आर्य, गीता आर्य, उमेश चंद्र, जीवनलाल, दयालराम, भीमराम, जितेंद्र आर्य, किशोरीलाल, नीरज चंद्र, कैलाश आर्य, गिरीश चंद्र, जाहिद अहमद, राजा आहूजा, दया, सोनी, शिवम, आकाश, आलोक, उमेश कुमार, धना देवी, मदनलाल टम्टा, मीना देवी, मनोज पाण्डे, संजय आर्य, विशाल सनवाल, डीआर आर्य सहित कई लोग शामिल रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595