अनोखे अंदाज़ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या हेतु सौपा ज्ञापन

अनोखे अंदाज़ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या हेतु सौपा ज्ञापन
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

. ज्ञापन देने ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बल्यूटिया
. नगर में जलभराव को लेकर द.प्र.स. की धारा 133 के तहत कार्रवाई करे प्रशासन: बल्यूटिया
. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
. कई वर्षों से टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में पुलिया के नीचे बहाव अवरूद्ध हो जाने के कारण नाले का पानी नैनीताल मुख्य मार्ग में तबाही का मंजर ले कर आता है- दीपक बल्यूटिया
. जो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (द्र.प्र.स.) की धारा 133 (Public Nuisance) की श्रेणी में आता है – दीपक बल्यूटिया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | बरसात के मौसम में नगर में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या व टूटी सड़कों से निजात दिलाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह से मिला । उन्होंने जलभराव की समस्या व टूटी सड़कों से निजात दिलाने के लिए गंभीरता नहीं दिखाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जिम्मेदार और लापरवाहों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 133 (पब्लिक न्यूसेंस) के तहत कार्रवाई की मांग की। वह ज्ञापन देने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत उपचुनाव किला फ़तह सी एम धामी 55 हज़ार से कर सकते है जीत दर्ज़ सूत्र


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को बताया कि वर्तमान वर्षा ऋतु में मामूली सी बारिश में हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के कई इलाकों जैसे कि नैनीताल मुख्य मार्ग, टेढ़ी पुलिया, अंबिका विहार, चैधरी भवन, शांतिनगर,पॉलीशीट, नवाबी रोड, दमुवाढूंगा, तल्ला प्लाट, शिवपुरी, चौफला क्षेत्र, जागनाथ कालोनी, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, चैधरी कालोनी, जोशी विहार, गौजाजली, भवानी गंज, बद्रीपुरा, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण घरेलू सामान का भी भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही घरों में घुसे पानी के साथ सांप कीड़े इत्यादि के आने से लोग भयभीत रहते हैं। जान माल का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उपनल कर्मचारियों ने बुद्धि शुद्धि हवन कर हाईकोर्ट न्यायधीश से इच्छा मृत्यु की मांग की

विद्यालय आते जाते वक्त बच्चों को सड़कों पर आये उफानी नालों की वजह से जान माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि एक प्राकृतिक नाला जो कि राजस्व नक्शे में दर्ज है और जो बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा में पहाड़ी की तलहटी से शुरू होता है और हाइडिल फायर स्टेशन के पीछे से होते हुए वाक्वे मॉल के सामने टेढ़ी पुलिया के नीचे से सुभाष नगर, आवास विकास, आर्मी गेट के सामने से राजपुरा होते हुए गौला नदी में समायोजित होता है। विगत कई बर्षों से टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में पुलिया के नीचे बहाव अवरूद्ध हो जाने के कारण नाले का पानी नैनीताल मुख्य मार्ग में तबाही का मंजर ले कर आता है। इससे आते जाते विद्यालयी बच्चों और राहगीरों की जान का खतरा बना रहता है। जो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (द्र.प्र.स.) की धारा 133 (पब्लिक न्यूसेंस) की श्रेणी में आता है। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय के पास से नवाबी रोड जोड़ने वाली नहर में कवरिंग ना होने तथा रेलिंग न लगी होने की वजह से अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही नहर से लगी हुई सड़क जीर्ण क्षीर्ण होने से दोपहिया वाहन चालकों के असंतुलित होकर नहर में गिरने का अंदेशा बना रहता है। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि वह मामले में उचित कार्रवाई करेंगी।
ज्ञापन देने वालों में महेशानंद, खीमानंद पांडे, प्रकाश पांडे,
गणेश भंडारी, देवेंद्र कुमार, भुवन तिवारी, जगदीश भारती, वसीम अली, संजय बल्यूटिया, टीआर आजाद, मुकेश कुलोरा, विनोद तिवारी, कमल जोशी, सैयद रेहान, मोहन सनवाल, मनोज टम्टा, वीरेंद्र जग्गी, मनोज बल्यूटिया, आसिफ अली, पीयूष बल्यूटिया, राकेश फुलारा, राहुल आर्य, हिमांशु पांडे, पवन बोरा, महेंद्र कुमार, राहुल बल्यूटिया, कुबेर बिष्ट आदि शामिल रहे।