संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सूत्रों से पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नये कनेक्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
रसोई गैस के दाम तो बढ़ ही रहे थे, तेल कंपनियों ने नया कनेक्शन लेते समय दी जानी वाली सिक्योरिटी मनी यानी धरोहर राशि भी 1450 रुपये बढ़ा दी है। नया घरेलू कनेक्शन लेने के लिए अब 2200 रुपये चुकाने होंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/lpg-cylinder-3-1622521474.jpg)
आम जनता पर महंगाई की एक और बड़ी मार पड़ने जा रही है. 16 जून से देशभर में एलपीजी के घरेलू नए कनेक्शन के रेट में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी तक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के नए घरेलू कनेक्शन के लिए ₹1750 सिक्योरिटी के साथ ही ₹150 रेगुलेटर के लिए ग्राहकों से लिए जाते थे. लेकिन अब नए एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए 2200 रुपए सिक्योरिटी और 250 रुपए रेगुलेटर के लिए चार्ज किए जाएंगे.यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे। यह कीमत खाली सिलेंडर की है।
भरा हुआ सिलेंडर कनेक्शन मिलेगा 3690 रुपये
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220421_190604.jpg.webp)
पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे।
इस हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3690 रुपये हो जाएगी। चूल्हा के लिए अतिरिक्त रुपये देने होंगे। नई दरों से नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन का रेट बढऩे से महंगाई में और इजाफा होना तय है। बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।
प्रदेश सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड वाले परिवारों को सालभर में तीन रसोईगैस सिलिंडर मुफ्त में रिफिल करने की घोषणा की है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग गैस एजेंसियों से समन्वय कर अंत्योदय राशनकार्ड धारकों की मैपिंग करने में जुटा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595