उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई
महिला बेस अस्पताल में चरमराई स्वास्थ वयवस्था की खुली पोल बड़े बड़े दावे हवा हवाई हुये साबित
उपचार न मिलने के कारण महिला ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही बच्चे को दिया जन्म
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के गृह स्थान खटीमा में नहीं है बेहतर स्वास्थ सेवाएं जानकारी के मुताबिक खटीमा निवासी गर्भवती महिला को बिना जांच किए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर करने का सिलसिला रहा जारी | एक गर्भवती महिला को खटीमा में इलाज ना मिलने के अभाव में राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी लाया गया , उपचार न मिलने के कारण महिला ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही बच्चे को दिया जन्म ,इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती है ,कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-10.07.53-AM.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220711_103219.jpg)
उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है हल्द्वानी के बीच अस्पताल के गेट के बाहर बच्चे का जन्म मामला गर्माता जा रहा है ,मामले में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है मामले में शासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने राजकीय महिला हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी दीप्ती रानी को निलंबित किया ,
साथ ही डॉक्टर दिशा बिष्ट को निलंबित करने के लिए शासन से सिफारिश की है ,विभागीय जांच समिति की रिपोर्ट में पाया गया है कि अस्पताल के लेबर रूम में तैनात नर्सिंग अधिकारी दीप्ति रानी ने गर्भवती महिला की जांच किए बिना ही डॉक्टर दिशा बिष्ट को दूरभाष पर महिला की स्थिति के बारे में जानकारी दी ,वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने महिला अस्पताल हल्द्वानी के गेट पर गर्भवती महिला के प्रसव पर नाराजगी जताते हुए सचिव स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए थे ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-10.07.54-AM-1.jpeg)
जिनके द्वारा 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पर दोषियों पर बड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है ,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में प्रसव की सुविधा में ना मिलना अस्पताल की घोर लापरवाही उजागर करती है स्वास्थ्य मंत्री ने इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही प्रदेश में किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595