समाजसेवी योगेश जोशी की ताई जी श्रीमती कुंती देवी ने निःशुल्क तीर्थ यात्री बस का किया शुभारंभ>>देखे VIDEO

समाजसेवी योगेश जोशी की ताई जी श्रीमती कुंती देवी ने निःशुल्क तीर्थ यात्री बस का किया शुभारंभ>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

हमारे बड़े बुजुर्ग – हमारी धरोहर व वटवृक्ष हैं जिन्हें संभालने व सहेज कर रखने की आवश्यकता व हमारा कर्तव्य – योगेश जोशी
बुजुर्गों ,गरीब असहाय व एकाकी जीवन यापन कर रहे लोगों के परिवार के लिए निःशुल्क भोजन पानी सहित एक बस का शुभारंभ किया गया |
सर्वप्रथम शिव की नगरी हरिद्वार बसंत पंचमी के पर्व पर 26 जनवरी को तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जाएगी
आइसर कंपनी के स्वामी दिलीप अग्रवाल ने संस्था को आश्वस्त किया है कि बस की आजीवन देखरेख कंपनी द्वारा की जाएगी
मंच का संचालन कमल जोशी के द्वारा किया गया
बड़े ,बुजुर्गों ,गरीब असहाय व एकाकी जीवन यापन कर रहे लोगों के परिवार के लिए निःशुल्क भोजन पानी सहित एक बस का शुभारंभ किया गया |

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर के प्रमुख व्यवसाई बालाजी बैंक्विट हॉल के स्वामी व समाज सेवी योगेश जोशी सामाजिक छेत्र एवम धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे। योगेश जोशी द्वारा ब्लड बैंक, गौशाला, स्वर्ग वाहान के साथ ही दीन दुखियों को सदैव मदद पहुंचाने वाले भाई योगेश जोशी जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों के लिए हमारे बुजुर्ग – हमारी धरोहर के लिए तीर्थ यात्रा हेतु नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री बालकिशन देवकी जोशी स्मारक निस्वार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में बड़े ,बुजुर्गों ,गरीब असहाय व एकाकी जीवन यापन कर रहे लोगों के परिवार के लिए निःशुल्क भोजन पानी सहित एक बस का शुभारंभ किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन सीजन प्रारंभ होते ही डग्गामार बसों की शहर में भरमार ज़िम्मेदार ?

जिसे संस्था ने मंगलम तीर्थ सेवा का नाम दिया गया है ,संस्था का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को यात्रा कराना है जो तीर्थ जाना चाहते हैं पर धन के अभाव या परिवार में कोई व्यक्ति नहीं है जो उन्हें तीर्थ यात्रा कराएं एवं जो ऐसे व्यक्ति हैं , जो कि एकल जीवन जी रहे हैं ,आज समाजसेवी योगेश जोशी की ताई जी श्रीमती कुंती देवी ,नंदी जोशी,धर्मानंद जोशी ,हरीश कुमार व बेटी वैष्णवी द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर यात्री बस का शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम में नूपुर कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे सभी भावविभोर हो उठे समाज सेवी योगेश जोशी ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि सर्वप्रथम शिव की नगरी हरिद्वार बसंत पंचमी के पर्व पर 26 जनवरी को तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जाएगी यात्री बस 34 सीटर है जो आज इंडिया टूरिस्ट परमिट है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य अतिथि एस पी सिटी हरबंस सिंह के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा की जरूरतमंद छात्राओं को 140 स्वेटर वितरण

साथ ही यह भी जानकारी दी कि यात्री बस आगे अन्य जगहों पर यात्रा पर जाएगी योगेश ने बताया कि बड़े बुजुर्ग – हमारी धरोहर व वटवृक्ष हैं जिन्हें संभालने व सहेज कर रखने की आवश्यकता व कर्तव्य हमारा है

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में शोक की लहर छुट्टी पर आये सेना के दो जवानों की मौत

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद प्रमोद तोलिया , गजराज बिष्ट ,विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश , सुरेश तिवारी , प्रमोद पंत ,शोभा बिष्ट , विवेक कश्यप ,मयंक भट्ट ,मुकुल बलुटिया , जोगेंद्र राणा , योगेंद्र बिष्ट , विपिन तिवारी , गिरीश कांडपाल ,प्रमोद कोटिल्या , प्रकाश मेहता ,पूरन सती ,मनोज जोशी, विपिन पांडे ,दीपक सनवाल ,चंद्र प्रकाश तिवारी , दीपक मेहरा आदि उपस्थित थे आइसर कंपनी के स्वामी दिलीप अग्रवाल ने संस्था को आश्वस्त किया है कि बस की आजीवन देखरेख कंपनी द्वारा की जाएगी मंच का संचालन कमल जोशी के द्वारा किया गया

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...