संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



हल्द्वानी | पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सेे प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता हे। इसी के चलते आज दिनांक 22 अप्रैल शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा

मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से किया गया। इधर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लेक्चर थियेटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल द्वारा किया गया। प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को पृथ्वी व इसके वातावरण को संरक्षित करने, पर्यावरण का महत्व व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम में मदन सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंज आफिसर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में डा0 रिचा निरंजन, रेजीडेण्ट चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व एम0बी0बी0एस0/पी0जी के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 साधना अवस्थी, डा0 ठक्कर हेमा, डा0 नजमूल, डा0 हरप्रीत सिंह, डा0 क्षितिज चौधरी, डा0 गाईहेमलुग पामेई, सुभाष चन्द्र बहुगुणा, डा0 रूपाली, डा0 प्रीति, डा0 कुनाल, डा0 कनकमीत कौर आदि का योगदान सराहनीय रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595