संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल -” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हमारी धरोहर हमारी परंपरा घुघुतिया त्यार उत्तरायणी महोत्सव का पर्व विगत कई वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जाता था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0080-3.jpg)
| आयोजन के दौरान कुमाऊंनी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कुमाऊनी गीत संगीत अनेकों प्रतियोगिताएं एवं कुमाऊनी संस्कृति से जुड़े अनेकों कार्यक्रम किए जाते थे | वहीं इसी दौरान पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में लघु उद्योग के उत्पाद की दुकानें मेले में लगाई जाती थी , एवं मेले मैं बच्चों के लिए मनोरंजन के भी बहुत से साधन उपलब्ध कराए जाते थे ,वही जनता के द्वारा मेले में पहुंचकर खरीदारी कर दुकानदारों व्यापारियों का हौसला बढ़ाया जाता था , लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते शासन प्रशासन के द्वारा घुघुतिया त्यार उत्तरायणी पर्व महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं भव्य शोभा यात्रा की अनुमति
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0118.jpg)
ना मिलने के कारण मेले में आए व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली | वही जनता का यह भी कहना है कि इस वर्ष वैश्विक महामारी के चलते बच्चों और परिवार के साथ जाना संभव नहीं है , अध्यक्ष से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जा रहा है परंतु गोल्जू महाराज की डोली सजा कर परिसर में ही परंपरागत तरीके से शुक्ष्म रूप से परंपरा को निभाते हुए डोला निकाला जाएगा ,एवं ही दुकानदारों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि दूर-दूर से व्यापारी एक उम्मीद के साथ मेले में आए थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0076.jpg)
,परंतु जनता ना आने के कारण उनकी उम्मीदों पर फिरा पानी वही पहले स्थल पर दिखाई दिया कि सभी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए फेस मास्क लगाकर उचित दूरी बनाते हुए मेले परिसर में मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595