अतिक्रमण हटते ही बाजार की चौड़ी सड़के आई नज़र




संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |


हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में बना नासूर अतिक्रमण जिसको लेकर समय-समय पर व्यापार मंडल के कई संगठनों के पदाधिकारियों एवं कई सामाजिक संगठनों व्यापारियों के द्वारा शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलकर नासूर बनता जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने व बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद की गई |

एवं ज्ञापन के माध्यम से हल्द्वानी के व्यापार मंडल एवं व्यापारियों के द्वारा बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार भी लगाई गई ,वहीं शासन प्रशासन के द्वारा समस्त व्यापारी संगठन सामाजिक संगठनों व्यापारियों से मिल बैठकर अतिक्रमण के खिलाफ रूपरेखा तैयार की गई ,वही काफी समय से लंबित अतिक्रमण पर आज शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही अमल में लाई गई , वही देखा गया कि बाजार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समस्त व्यापारियों से आग्रह करते हुए चेतावनी दी गई है

कि कोई भी व्यापारी अपने दुकानों का सामान सड़कों पर रखकर मार्ग अवरुद्ध ना करें यदि कोई भी व्यापारी दुकानों का सामान सड़कों पर रखकर एवं अपनी दुकानों के आगे फड़ ठेले इत्यादि लगवाता हुआ पाया गया , तो ऐसे व्यापारियों के खिलाफ शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा , वही आज कार्यवाही के दौरान देखा गया कि व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए दुकानों के आगे रखा सामान स्वत ही हटा लिया ,

एवं पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने के बाद ज्ञात हुआ है कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी वही अधिकारियों का कहना है कि अभी केवल व्यापारियों को अवगत करा कर चेतावनी दी जा रही है यदि इसके बावजूद भी व्यापारियों के द्वारा सड़कों पर सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध किया जाता है ,तो ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वहीं यह भी देखा गया कि

कुछ व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष यह भी कहा कि कुछ व्यापारियों के द्वारा ठेला फड़ बालों से प्रतिदिन एक मोटी रकम लेकर बाजार में अतिक्रमण को दिया जाता है बढ़ावा





,वही मार्ग अवरुद्ध होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बाजार छेत्र में अत्याधिक अतिक्रमण होने के कारण बाजार में टप्पे बाज हो जाते हैं सक्रिय जिसके कारण आए दिन महिलाओं और उपभोक्ताओं के कीमती सामान पर्स मोबाइल इत्यादि चोरी की घटनाएं भी सामने आती हैं इसी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज पुलिस प्रशासन के द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की गई
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595