विधानसभा के परिणामो के पश्चात सबक सिखाना ?

विधानसभा के परिणामो के पश्चात सबक सिखाना ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | प्रदेश में विधानसभा 2022 के चुनाव संम्पन्न होने के पश्चात प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर किये जा रहे है बड़े बड़े दावे – वही सूत्रानुसार कुछ प्रत्याशियों के ख़ासम खास समर्थको के द्वारा स्वर तेज़ होते जा रहे है , अपने आकाओ की शह पर समर्थक शहर में अक्सर यह बोलते नज़र आ रहे है – विधानसभा हल्द्वानी में 10 मार्च को हमारा नेता बम्पर वोटो से जीत दर्ज़ कर विधायक बनने जा रहा है , अब इसी बात से इनके मंसूबो का अंदाज़ा लगाया जा सकता है , कि समर्थक अपने को विधायक से कम नहीं आंकते नज़र आ रहे है , सूत्रों के मुताबिक समर्थको का यह भी कहना है कि –

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी निलंबित सीडीओ संभालेंगे कार्यभार – जानिए किया है पूरा मामला

शहर में कुछ लोगो को सबक सिखाना पड़ेगा – जब कुछ व्यक्तियों से इस बात को लेकर इस वक्तव्य की सच्चाई जानने की कोशिश की गई , उनके द्वारा बताया गया समर्थको का कहना है कि हमने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिये दिनरात एक की है , अब हमारा वक़्त आ रहा है , आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि जिसकी सोच अभी से दिखने दिखाने की हो शहर किस दिशा की ओर जा रहा है ,

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की बर्बादी लाखो की सीसी रोड निर्माण की खुली पोल

सबसे अहम सवाल – आखिर ऐसा वक्तव्य किसकी शह ?????

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...