10 जुआरियों को 35000)- रुपए व दो ताश की गड्डी के साथ लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुआरियों को 35000)- रुपए व दो ताश की गड्डी के साथ लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल हालात-ए-शहर – हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सट्टा बाजार व जुआ के अभियान प्रचलित है विगत कुछ दिनों में दिवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध सट्टा व जुआ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एएसपी महोदय / क्षेत्राधिकारी लाल कुआं महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय व एस एस आई महोदय कोतवाली लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में आज दिनांक 05/ 11/2021 को डायल 112के जरिए प्राप्त सूचना कि हिम्मत पुर मोटा हल्दु मैं कुछ लोग ताश के पत्तों से बाजी लगा रहे हैं सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो बीएलएम स्कूल के पास हिम्मतपुर मोटा हल्दू के पास एक दुकान के बाहर बरामदे में कुछ लोग ताश के पत्तों से बाजी लगा रहे थे उनको उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त गण

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस बटबृक्ष पर पतझड़ ( इस्तीफ़ो ) का प्रकोप जारी पार्टी को वजूद बचाना न पड़ जाये भारी,,,,,,,,


1- आन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी हिम्मतपुर मोटा हल्दू कोतवाली लाल कुआं उम्र 51 वर्ष-2- गणेश दत्त पुत्र महेश चंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष
3- तारा जोशी पुत्र किशोरी दत्त निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष-4- महेश चंद्र पुत्र रुप राम निवासी हरिपुर शिव दत्त गोरा पड़ाव थाना हल्द्वानी उम्र 35 वर्ष
5- धर्मानंद पुत्र मोती राम निवासी फत्ताबंगर थाना लालकुआं उम्र 60वर्ष-6- प्रशान्तसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी पदमपुर देवलिया थाना लालकुआं उम्र 31वर्ष
7- विक्रम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष- 8- महेश सिंह पुत्र हरीश चंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 47 वर्ष
9- रमेश सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष -10- कुंदन सिंह पुत्र लछम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में हो रहें कार्यों की ली जानकारी , दिए यह निर्देश

पुलिस टीम कोतवाली — श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं- श्री हरीश पुरी व०उ०नि०- उप निरीक्षक विकास रावत- कांस्टेबल रईस अहमद- कांस्टेबल किशन नाथ- कांस्टेबल गोविंद राम- कांस्टेबल आईआरबी बारु सिंह- कांस्टेबल सतनाम सिंह
विवेचक:- उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा आदि थे मौजूद