![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/cctv-closed-circuit-camera-tv-monitoring-modern-office-building-construction-security-system-concept_39768-7352.webp)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाउँ के मुख्य द्वार हल्द्वानी में सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल सुशीला तिवारी जहा हमेशा अराजक तत्वों का रहता है ज़माववाड़ा यदि बात की जाये वार्डो की गैलरी जो की बीमारों के तीमारदारों के रहने एवम सोने के लिए उपयोग में लाई जाती है | वही अक्सर देखने को मिलता है , कि कुछ लोग अपना घर समझकर इन्ही गैलरियों में रात को मात्र सोने के लिए आते हैं |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230125-WA0023.jpg.webp)
यदि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ऐसे लोगो से सवाल करते है ,कि किया आपका कोई मरीज है , उस वक़्त असामाजिक तत्व लड़ाई झगड़े पर हो जाते है उतारू, जानकारी के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व रात्रि में मरीजों के मोबाईल एवं की पर कर देते है है हाथ साफ | इसी कड़ी में आज इलाज कराने आए एक बुजुर्ग के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है, पूरा मामला सुशीला तिवारी हॉस्पिटल का है, जहां पर पीसी शर्मा नाम के एक बुजुर्ग अपना इलाज कराने के लिए आए थे, उनकी आंखों का ऑपरेशन होना था, जब वह दोपहर 12:20 पर सुशीला तिवारी की कैंटीन में भोजन करने के लिए गए, उसी दौरान वहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके जेब से पर्स चोरी कर लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20221215_123935-1.jpg)
जिसमें ₹8000 नगद के अलावा दो एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, पीड़ित ने बताया कैंटीन में सीसीटीवी फुटेज में भी देखने को मिला, जिसमें 12:25 पर एक संदिग्ध देखा जा रहा है। जिसने पर्स चोरी किया है, ऐसे में उनके द्वारा मेडिकल चौकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है, ताकि जल्द उनके पर्स की बरामदगी हो सके,
फिलहाल उनके द्वारा दोनों एटीएम को ब्लॉक करा दिया गया है। पुलिस सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को देखकर संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595