- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS – संवाददाता अतुल अग्रवाल , हल्द्वानी | हल्द्वानी। ट्रक चालकों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए 10 साल की सजा एवं सात लाख रुपए जुर्माना देने पर असहमति व्यक्त की तथा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उनका कहना था की नई हिट एंड रन कानून स्पष्ट नहीं होने के कारण सभी में रोष व्याप्त एवं भय का माहौल बना हुआ है।
देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के तत्वाधान में ट्रक चालकों की हड़ताल मंगलवार (आज) दूसरे दिन भी जारी रही। टीपी नगर गेट में सभी ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक मालिकों ने ट्रक चालकों के समर्थन में एकत्र होकर थाली बजा सरकार से हिट एंड रन कानून का विरोध किया था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सरकार से मांग है की कानून में संशोधन किया जाए और ट्रक चालकों को राहत दी जाए। दुर्घटना होने पर ट्रक चालक को भीड़ का रोष देखने को मिलता है एवं अक्सर अपनी जान का भी खतरा होता है। इस दौरान ट्रक चालकों ने जुलूस निकालकर टीपी नगर गेट से होते हुए मंडी गेट और मंडी गेट से बड़ी मंडी होते हुए वापस टीपी नगर गेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, उमेश पांडेय, डी के शर्मा, हरजीत चड्ढा, रोहित रौतेला, नवीन मेलकानी, ललित शर्मा, गिरीश मेलकानी, राजेश न्योलिया, गोकुल, डूंगर नयाल, दिकर सिंह, जगत नेगी, त्रिलोक, कमल, नंदन, मोहन, भगवान, सौरभ, मदन, दीपू, सुरेश, राहुल एवं सचिन कुँवर सम्मिलित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595