कैन्सर रोग ग्रसित चरस तस्कर को चंपावत पुलिस ने 03.17 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

कैन्सर रोग ग्रसित चरस तस्कर को चंपावत पुलिस ने 03.17 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS – संवाददाता अतुल अग्रवाल , हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार नववर्ष के दिन चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत कनवाड बैण्ड, देवीधूरा क्षेत्र से एसओजी/एएनटीएफ/पाटी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दीवान गिरी पुत्र स्व0 टीका गिरी, निवासी ग्राम चकडिया, पो0- भूम्वाडी, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, उम्र-36 वर्ष के कब्जे 03.17 किलोग्राम चरस के बरामद कर विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए गिरफ्तार कियाहै। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह लम्बे समय से कैन्सर रोग से ग्रसित है, जिस कारण वह मजदूरी या अन्य काम नही कर पाता है। कुछ समय से चरस तस्करों के सम्पर्क में आ गया था। बिना मेहनत व शॉटकट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में चरस तस्करी में लिप्त हो गया था। आज भी यह चरस वह अपने ढोलीगाव निवासी परिचित मोहन सिंह से इकठ्ठा कर हल्द्वानी, जनपद नैनीताल मे ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहा था, जहां पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस चरस तस्करी में प्रकाश में आये मोहन सिंह के विरूद्ध जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉  यदि देखना रह गया था दरोगा V \S वकील जमकर हुई हाथापाई

इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष खत्री प्रभारी एसओजी चम्पावत, उपनिरीक्षक देवनाथ गोस्वामी, थानाध्यक्ष पाटी, उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय एसओजी, मुख्य आरक्षी महेन्द्र डंगवाल, एसओजी, कांस्टेबल नवल किशोर, एसओजी, कांस्टेबल सूरज कुमार, एसओजी, कांस्टेबल अशोक वर्मा, एएनटीएफ, विनोद जोशी, सर्विलांस सैल शामिल रहें।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...