प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक जगमोहन मेहरा पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह मेहरा निवासी रामनगर जिला नैनीताल में उनके पिता स्वर्गीय नैन सिंह मेहरा के द्वारा अपनी पूंजी से भवन निर्माण कराया गया था पिता स्वर्गीय नैन सिंह मेहरा की मृत्यु 30 \12 \1993 में हो गई थी | जगमोहन सिंह मेहरा अपने पिता की मृत्यु के पश्चात संपत्ति के बंटवारे की फरियाद लेकर दिनांक 3 \ 9 \ 2022 को
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/images-1.jpg)
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की शरण में पहुंचे ,प्रार्थी जगमोहन पति सुनीता मेहरा पुत्र नैन सिंह मेहरा निवासी रामनगर का कहना है कि नगरपालिका अंतर्गत नजूल की भूमि पर भवन संख्या 450 वार्ड नंबर 13 मेहरा सदन निकट फायर स्टेशन गली घास मंडी रामनगर जिला नैनीताल में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल से बिना नक्शा स्वीकृत कराए नगर पालिका रामनगर से बिना फ्री होल्ड तथा बिना पूर्व से पारिवारिक 1 \2 – 1 \2 भाग का बंटवारा किए पुराने भवन को पूर्ण ध्वस्त कर पुनः नव निर्माण किया जा रहा है , जिसको शिकायतकर्ता जगमोहन के द्वारा संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी को भी लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.01.jpeg)
कि इस भवन में वर्तमान में विधुत कनेक्शन \ जल संयोजन उनके पिता नैन सिंह मेहरा के नाम पर एवं भवन कर भी स्वर्गीय पिता के नाम से ही नगर पालिका परिषद में जमा किया जाता है ,लेकिन दाखिल खारिज वर्ष 1995 में वारिसानो तीनों भाइयों के संयुक्त नाम से दर्ज है ,साथ ही यह भी कहना है कि इस भवन में पिता की मृत्यु के पश्चात 1 \ 2 हिस्सा उनका भी होता है,क्योंकि एक अन्य भाई की मृत्यु दिनांक 22 \9 \ 2019 को लावल्द फौत में हो गई थी , संपत्ति का बंटवारा परिवार के मध्य ना होने के पश्चात उनकी भाभी उक्त भवन को पूर्ण ध्वस्त कर रही है जबकि संपत्ति का बंटवारा ना होने की स्थिति में मीना मेहरा को अकेले कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है ,भाई चंद्रमोहन की मृत्यु दिनांक 04 \7 \ 2011 को हो गई थी जिस के संबंध में जगमोहन मेहरा के द्वारा एक पत्र अधिशासी नगर पालिका परिषद रामनगर के नाम से लिखित शिकायत 14 \ 7 2022 को दी गई जिसकी प्रतिलिपि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/768-512-12537135-2-12537135-1626947734505.jpg)
संयुक्त जिला स्तरीय प्राधिकरण वाली को भी प्रेषित की गई है शिकायतकर्ता जगमोहन ने जानकारी दी कि दिनांक 26 \ 8\ 22 को संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी ने आदेश दिया था कि किसी भी कार्य दिवस पर विवादित भवन को सील करने का आदेश पारित किया गया लेकिन डिस्पैच दिनांक 1 \ 9 \ 2022 को किया गया जिसकी प्रतिलिपि थाना रामनगर को भी दी गई थी लेकिन आदेश की कापी मुझे नहीं दिया गया है मीना मेहरा द्वारा सील किय भवन में दिनांक 8 \ 9 \ 22 को निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.06.jpeg)
पत्र के प्रति उत्तर में सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी ने मीना मेहरा को पत्रांक 575 \ दिनांक 1 \ 9 \ 22 को वाद संख्या 209 \ 2022 धारा 28 ( 1 ) की सुनवाई हेतु दिनांक 30 \ 8 \ 2022 नियत की गई थी | वहीं विकास प्राधिकरण हल्द्वानी कार्यालय में कार्यरत राकेश आर्य द्वारा कार्यालय में मुझे जानकारी दी गई कि नोटिस तामील के लिए दिनांक 26 \ 8 \ 22 को मीना मेहरा ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया | जिसके बाद अभिलेखों सहित दिनांक 5 \ 9 \ 2022 को पुनः कार्यालय में उपस्थित न होने की दशा में नगर मजिस्ट्रेट संयुक्त सचिव क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा बाद एक पक्षीय रूप से सुनते हुए अग्रिम कार्यवाही अमल में लाने की बात पत्र द्वारा की गई ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.05-1-1.jpeg)
वही सुनीता मेहरा पत्नी जगमोहन सिंह मेहरा का कहना है कि आज तक क्या वैधानिक कार्यवाही की गई जबकि मीना मेहरा द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी होने से दिनांक 13 \ 08 \ 22 को सुबह 10:00 बजे तक दुहली हेतु ढुला पूर्ण रूप से तैयार कर दिया गया था , जिस पर श्रमिक कार्य कर रहे थे इसी दिन पुनः फोटो लेकर संयुक्त सचिव हल्द्वानी में कार्यालय में पहुंचे तो संयुक्त सचिव द्वारा बताया गया है कि इसमें अकेले हमारे विभाग से कार्य नहीं होगा ,इसमें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/1604590385541617-0.jpg)
थाना रामनगर का स्टाफ नगर पालिका रामनगर व तहसील रामनगर के संयुक्त सहयोग से ही होगा वहीं थाना रामनगर में संपर्क करने पर थाने के स्टाफ ने विकास प्राधिकरण हल्द्वानी से कोई पत्र ना आने की बात कही गई | पुनः 14 \ 9 \ 22 को संयुक्त सचिव कार्यालय द्वारा थाना रामनगर की प्राप्ति रसीद मोहर सहित दिखाई गई ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-07.59.53.jpeg)
जिस पर सुनीता मेहरा अपने पति के साथ एसएसपी महोदय से मिलने हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन पहुंची तो एसएसपी महोदय द्वारा पत्र पढ़कर विवादित भवन पर धारा 145 लगाने का आदेश देकर वहीं पर उपस्थित रामनगर के कोतवाल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0074.jpg)
ए के सैनी को दिया गया |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.05-1.jpeg)
वहीं पत्नी सुनीता मेहरा अपने पति जगमोहन मेहरा के साथ न्याय की आस में दिनांक 3 \ 9 \ 2022 को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की शरण में पहुंचे एवं जगमोहन मेहरा व उनकी पत्नी ने कुमाऊं कमिश्नर महोदय को पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा भूमि विवाद की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.00-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-08.00.00.jpeg)
वही कुमाऊं कमिश्नर के द्वारा न्याय का आश्वासन देकर मीना मेहरा के कब्जे की नवनिर्माण मकान में मैं कुछ नहीं कर सकता वही सुनीता मेहरा द्वारा बताया गया है कि उनके पति दोनों कान से विकलांग व उम्र अधिक होने से कमजोर है उनके तीन बच्चे जिनकी उम्र 18 – 22 है दिल्ली देहरादून में पढ़ाई कर रहे हैं और यहां पर अलग से परेशानी हो रही है मात्र आश्वासन देकर मामले को लटकाया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595