क्षेत्र पंचायत सदस्य सार्वजनिक रूप से मांगे माफ़ी वर्ना मानहानि के मुकदमे को रहें तैयार- रूपा देवी

क्षेत्र पंचायत सदस्य सार्वजनिक रूप से मांगे माफ़ी वर्ना मानहानि के मुकदमे को रहें तैयार- रूपा देवी
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश संवाददाता -अतुल अग्रवाल -भारतीय मानवाधिकार परिवार हल्द्वानी | कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े विकासखंड हल्द्वानी की ब्लाक प्रमुख रूपा देवी पर पैसे लेकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने और नया ब्लाक प्रमुख चुनने के अलावा क्षेत्र पंचायत हाथीखाल में विकास कार्य नहीं होने और विकास कार्य ना देने की बात सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप (प्रस्ताव ब्लॉक हल्द्वानी) पर लिखने वाली हाथीखाल की क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रा नागिला के खिलाफ ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर मोहम्मद उवेश निकला मोटर साइकिल उड़ाने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

ऐसे में उनके ऊपर लगे आरोप इंद्रा नागिला साबित करें अन्यथा मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने यह भी कहा है कि जिस ग्रुप में इंद्रा नागिला ने टिप्पणी की है उसमें तमाम जनप्रतिनिधि विकासखंड के अधिकारीगण मौजूद हैं जिससे कि उनकी छवि सबके सम्मुख धूमिल हुई है ऐसे में उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ को वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार बिजली के दरो में 6.92 फीसदि की वृद्धि कर जनता की जेब में डाल रही डाका -: सुमित हृदयेश

वहीं ग्राम विकास अधिकारी हाथीखाल सुनील पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास कार्य पूरे ब्लॉक में साथ ही हाथीखाल में भी विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं।