भ्रष्टाचार की भड़की चिंगारी जनसैलाब हल्द्वानी की सड़को में…देखे VIDEO

भ्रष्टाचार की भड़की चिंगारी जनसैलाब हल्द्वानी की सड़को में…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की
आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट
छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति
12 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह को सौपा

प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती पेपर लीक मामले के बाद बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है, सरकारी भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग जोरों से उठ रही है।राज्य की बेरोजगार संघ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने पिछले दिनों देहरादून सचिवालय कूच किया था, जिसमें हजारों युवाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और इन दिनों राज्य के अलग अलग जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।देहरादून की तर्ज पर आज राज्य भर के हजारों युवा एकत्र हुए उत्तराखड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधलेबाजी से नाराज आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने महाआक्रोश रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर चेताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में 03 दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

UKSSSC भर्ती घोटाले मामले में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ पर सड़को पर उतरकर विरोध किया, हल्द्वानी में आज राज्य के अनेक जिलों से बेरोजगार युवाओं ने इकट्ठा होकर महा आक्रोश रैली निकाली। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ठीक सामने से लेकर तिकोनिया तक रैली निकाली गई। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट रही, युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  थाना चोरगलिया के आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कुल 123 मालों का किया निस्तारण>VIDEO

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ठीक सामने से लेकर तिकोनिया तक रैली निकाली गई युवाओं के आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट रही, युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।


यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच करवाएं या फिर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की पूरी जांच हो, क्योंकि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा इसलिए नहीं है,
कि वह जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा सकते हैं और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर सकती है

वही जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा रही है।और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर रही है। लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये। वही युवाओं की जान आक्रोश रैली एमबीपीजी कॉलेज से शुरू होकर तिकोनिया चौराहे पर सम्पन्न हुई,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के 7 ठिकानों पर छापेमारी


उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए मांग की है कि UKSSSC, UKPSC, विधानसभा सचिवालय, सहकारिता विभाग, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग की निगरानी में सीबीआई जांच सौपी जाए। तथा सख्त नकल रोली कानून का ड्राफ्ट यथाशीघ्र एक निश्चित समय अंतराल में तैयार करवा कर पूर्व युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...