![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-29.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-06-at-07.09.21-1024x570.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल , हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नवनिर्वाचित टीम आज व्यापारियों का आभार व्यक्त करने अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया उनका कहना है कि यह हमारी जीत नहीं हल्द्वानी वासियों और सभी व्यापारियों की जीत है वही उनका कहना है कि हम शहर के व्यापार मंडल को एक नई दिशा देंगे इस वक्तव्य को लेकर सभी व्यापारी भाइयों से उनके द्वारा वायदा किया गया साथ ही उन्हें यह भी कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा उनका कहना है कि हमारी प्रमुखताये नगर निगम सेल टेक्स कार्यालय के खिलाफ आंदोलन मैं हम सफल हुए थे || शहर में कई स्थानों पर लगाए गए ट्रैफिक रेड लाइट को लेकर उन्होंने बताया कि जो जनता को परेशानी हो रही है उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा ,एवं मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए डिवाइडर लगाए गए हैं डिवाइड मैं थोड़ी-थोड़ी अंतर में आम जनता के लिए पैदल मार्ग बनाया जाए मुख्य प्राथमिकता हैं शर्मा का कहना है कि यदि किसी व्यापारियों को भी समस्या हो अवगत कराएं उस समस्या का समाधान हम अवश्य करेंगे , जब उनसे सवाल किया गया कि नवरात्र और त्योहारी सीजन शुरू हो गया है आज बाजार में उपभोक्ता खरीददारी करने बाजार निकला लेकिन सजा क्षेत्र में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
अत्यधिक अतिक्रमण होने के कारण आम जनता का पैदल चलना भी हो गया है दुबर उनका कहना है कि नवनिर्वाचित 8 पद अधिकारियों की एक मीटिंग कर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जनता हित में जो बेहतर निर्णय सामने आएगा आएगा उस पर अमल महेश शर्मा का कहना है कि अतिक्रमण एक समस्या है शर्मा का कहना है कि अतिक्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के बीच एक वार्ता की जाएगी क्योंकि अतिक्रमण पार्क संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों में तालमेल बहुत आवश्यक है जो भी निर्णय निकलेगा उसके पश्चात ही उस निर्णय पर अमल किया जाएगा लेकिन आज बाजार क्षेत्र में नासूर बन गया अतिक्रमण के बारे में सवाल किए जाने पर जवाब से बचते दिखाई दिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211006_150523-2-1024x768.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211006_150507-2-1024x768.jpg)
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595